जगदलपुर : धारदार चाकू एवं बंण्डा के साथ दो अपराधी पकडे गये।

जगदलपुर : धारदार चाकू एवं बंण्डा के साथ दो अपराधी पकडे गये



अपराध करने की नीयत से घुम रहे अपराधियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही


मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत

धरमपुरा क्षेत्र में की गयी कार्यवाही

आरोपी जगदलपुर क्षेत्र के निवासी

आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही

नाम आरोपी -

(1). मितेश राव पिता नरसिंमल राव, उम्र 19 वर्ष निवासी धरमपुरा नं.2 लोकमान्य तिलक वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर

(2). आकाश नेताम पिता रवि नेताम, उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम नेगीगुडा, थाना परपा जिला बस्तर

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप पुलिस महानिरीक्षक एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज थाना सिटी कोतवाली के द्वारा अपराध कारित करने के उद्देश्य से धारदार चाकू एवं बंण्डा लेकर घूम रहे  2 आरोपियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

 

ज्ञात हो की थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ व्यक्ति जगदलपुर शहर में अपराध करने की नियत से धारदार चाकू लेकर लोगों को भयाक्रांत कर रहे हैं। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु धरमपुरा की ओर रवाना किया गया। 



उक्त टीम के द्वारा महावीर नगर, धरमपुरा मे दो संदिग्ध व्यक्तियों  की पहचान कर घेराबंदी कर पकडा गया जिनसे पूछताछ करने पर जिन्होने अपना नाम (1) मितेश राव निवासी धरमपुरा (2) आकाश नेताम निवासी नेगीगुडा का होना बताए । जिनकी तलाशी लेने पर मितेश राव के पास से एक बंण्डा एवं आकाश नेताम के कब्जे से एक नग धारदार चाकू मिला उक्त धारदार चाकू एवम् बंडा रखने के संबंध में पूछताछ करने पर अपने पास किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नही होना बताए। दोनो के कब्जे से बंण्डा एवं चाकू बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियो का उक्त कृत्य आर्म्स एक्ट की परीधी में आने पर आरोपियो के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा- 25 , 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-

निरीक्षक - एमन साहू
सहा उप निरीक्षक - दिनेश उसेंडी, सुधराम नेताम,  
आरक्षक - डोमन ठाकुर , आनंद नेताम






Post a Comment

0 Comments