जगदलपुर : नशीली एवम् प्रतिबंधित सीरप पर थाना बोधघाट पुलिस की कार्यवाही

जगदलपुर : नशीली एवम् प्रतिबंधित सीरप पर थाना बोधघाट पुलिस की कार्यवाही




नयामुण्डा क्षेत्र में की गई कार्यवाही

आरोपी नयामुण्डा क्षेत्र का


एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत की गई कार्यवाही


जप्त - मोनोकॉफ प्लस कफ सीरप 50 नग (5 लीटर)


जप्त संपत्ति की अनुमानित कीमत-9000/-रूपये

नाम आरोपी-

1. नितेश @ भुवनेश्वर ठाकुर पिता चंदू ठाकुर, उम्र 27 वर्ष, निवासी नयामुण्डा, थाना बोधघाट जगदलपुर।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नशीली सिरप बिक्री एवं संग्रहण करने वाले तस्कर पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुआ था कि नयामुण्डा क्षेत्र में किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध और नशीली दवाईयों और सीरप का संग्रहण कर विक्रय करने की नीयत से रखा है।



 सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु नयामुण्डा की ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा नयामुण्डा क्षेत्र में एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ गया जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम  नितेश @ भुवनेश्वर ठाकुर निवासी नयामुण्डा होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर जिसके पास Monocoff - Plus Cough Syrup 100 ml 50 नग (5 लीटर) मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उक्त प्रतिबंधित और नशीली सीरप के रखने के संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मामले में नितेश उर्फ भुवनेश्वर ठाकुर के कब्जे से  Monocoff - Plus Cough Syrup 100 ml,  50 नग (5 लीटर )बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी का कृत्य एन0डी0पी0एस0 एक्ट की परिधि में आने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 21 एन0 डी0 पी0 एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपी नितेश @ भुवनेश्वर ठाकुर को मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जा रहा है



जप्त संपत्ति:-

(1) Monocoff - Plus Cough Syrup 100 ml. 50 नग मात्रा (5 लीटर) कीमती 9000/- रूपये

(2) नगदी रकम 1500/- रूपये

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-

निरीक्षक-  लालजी सिन्हा,
उप निरी0- प्रमोद ठाकुर, गुनेश्वरी नरेटी
प्र0आर0 - उमेश चन्देल, पवन श्रीवास्तव, राजेश सिंह चोवादास गेंदले, लवण पानीग्राही
आर0 - भूपेन्द्र नेताम






Post a Comment

0 Comments