दन्तेवाड़ा : नव-निर्मित रेंज कार्यालय के परिसर का उद्घाटन व लोकापर्ण डॉ. सुजॉय लाल थाउसेन, भा.पु.से., महानिदेशक केरिपुबल द्वारा किया गया।

दन्तेवाड़ा :  नव-निर्मित रेंज कार्यालय के परिसर का उद्घाटन व लोकापर्ण डॉ. सुजॉय लाल थाउसेन, भा.पु.से., महानिदेशक केरिपुबल द्वारा किया गया।



नवनिर्मित परिसर लगभग 6.5 एकड़ भूमि पर बना।




छत्तीसगढ़ ( दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । विश्व के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक का पदभार ग्रहण करने के पश्चात् डॉ. सुजॉये लाल थाउसेन, भा.पु.से. ने आज दिनांक 15/10/2022 को छत्तीसगढ़ के अपने पहले दौरे के क्रम में नितिन अग्रवाल, भा०पु०से०, विशेष महानिदेशक, मध्य क्षेत्र केरिपुबल के साथ रेंज कार्यालय, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, दंतेवाड़ा का दौरा किया। दक्षिण बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में तैनात वाहनियों के परिचालनिक संचलन में कार्यरत इस परिचालन रेंज का कार्यालय विगत 14 वर्षों से पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के कार्यालय परिसर में सह-स्थित था। 



नवनिर्मित परिसर लगभग 6.5 एकड़ भूमि पर बना है जिसमें प्रशासनिक भवन, मोटर परिवहन स्थल, सम्मेलन कक्ष, राजपत्रित अधिकारी मैस, अधीनस्थ अधिकारी, अन्य पद निवास व मैस, मनोरंजन कक्ष, मल्टी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स तथा जिम के साथ ही कार्मिकों के लिए सभी आधुनिक बुनियादी सुविधाओं के तौर पर केन्द्रीय पुलिस कल्याण भंडार, कैन्टीन, चिकित्सा केन्द्र उपलब्ध है। 



इस मुख्यालय के लिए काफी समय से अलग प्रशासनिक भवन बनाए जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा था जो नितिन अग्रवाल, भा0पु0से0, विशेष महानिदेशक, मध्य जोन की प्रेरणा व मार्गदर्शन में एवं साकेत कुमार सिंह, भा०पु०से०, पुलिस महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ सेक्टर के पर्यवेक्षण में तथा विनय कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक के अथक प्रयास से साकार हुआ





इस नव-निर्मित रेंज कार्यालय के परिसर का उद्घाटन व लोकापर्ण डॉ. सुजॉय लाल थाउसेन, भा.पु.से., महानिदेशक केरिपुबल द्वारा किया गया। 



इस अवसर पर नितिन अग्रवाल, भा०पुसे०, विशेष महानिदेशक, मध्य जोन, राजीव कुमार सिंह, भा०पु०से०, पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) महानिदेशालय, साकेत कुमार सिंह, भा0पु0से0 पुलिस महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ सेक्टर, विनय कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालन) दंतेवाड़ा, कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज दक्षिण बस्तर, नीरज यादव कमाण्डेंट, 111 बटा0, धर्मेन्द्र कुमार झा, कमाण्डेंट, 165 बटा0, रजा हैदर, कमाण्डेंट, 199 बटा0, सुरेन्द्र सिंह, कमाण्डेंट, 231 बटा0, सिद्धार्थ तिवारी, भा०पु०से० पुलिस अधीक्षक, दंतेवाड़ा, राजीव कुमार, द्वितीय-कमान-अधिकारी, 195 बटा0, महाशक्ति उपाध्याय, द्वितीय-कमान-अधिकारी, 230 बटा0, सत्यनाराण तंवर, उप कमाण्डेंट (आसूचना), रेंज दंतेवाड़ा, राजीव कुमार राव, सहायक कमाण्डेंट (मंत्रालय). रेंज दंतेवाड़ा आदि की गरिमामय उपस्थिति में किया गया




इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. थाउसेन ने इस नवनिर्मित परिसर के निर्माण कार्य की सराहना की और कहा कि इस परिसर में उपलब्ध सुविधाएँ निश्चित रूप से परिचालनिक दायित्व के निवर्हन में कार्यरत अधिकारियों / कार्मिकों के मनोबल को चढ़ायेगी व उनकी परिचालनिक दक्षता में वृद्धि करेगी। उन्होने जवानों की शहादत को नमन करते हुए कहा की केरिपुबल ने ड्यूटी के प्रति अपने समर्पण, सच्ची निष्ठा, साहस व कर्तव्यपरायणता से भारत सरकार, राज्य सरकारों तथा देश की जनता का विश्वास व प्यार जीता है। 



केरिपुबल और राज्य पुलिस के समन्वित प्रयासों से इस क्षेत्र में नक्सलवाद को सीमित करने में उल्लेखनीय सफलता मिली है। उन्होंने आशा व्यक्त कि राज्य प्रशासन तथा स्थानीय पुलिस के साथ बेहतरे समन्वय स्थापित कर इस क्षेत्र में नक्सलवाद के उन्मूलन व कानून व्यवस्था को सामान्य बनाने में कोई कसर नही छोड़ेंगें। 



आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए विनय कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालन) ने महानिदेशक महोदय का अपने अति-व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकाल कर इस परिसर के उद्घाटन एवं आशीर्वचनों के लिए आभार व्यक्त करने के साथ ही नितिन अग्रवाल, भा0पु0से0, विशेष महानिदेशक, मध्य क्षेत्र तथा साकेत कुमार सिंह, भा0पु0से0, महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सेक्टर की प्रेरणा तथा उनके सतत पथ प्रदर्शन से ही परिचालन रेंज के नवीन कार्यालय परिसर का स्वप्न साकार हुआ है, जिसके लिए उनका विशेष आभार व्यक्त किया। 



साथ ही आशा व्यक्त कि महानिदेशक महोदय का कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन इस बल को नई ऊँचाईयॉ छूने व अपने दायित्वों के बेहतर निर्वहन हेतु सदैव अभिप्रेरित करेगा। इस कार्यालय की सभी शाखाऍ एक ही परिसर में होने से बल की कार्यदक्षता को गति प्रदान करेगी।




इस रेंज के परिचालनिक क्षेत्राधिकार में कार्यरत सभी अधिकारी व जवान लगातार बहादुरी के साथ डट कर कुशलता पूर्वक नक्सल विरोधी अभियान में अपनी पूर्ण क्षमता के साथ तैनात है।






Post a Comment

0 Comments