नाबालिक अपहृता को शादी कर रखने का प्रलोभन देकर अपहरण कर बलात्संग के आरोपी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा 10,000/- रूपये ईनाम घोषित किया गया।

नाबालिक अपहृता को शादी कर रखने का प्रलोभन देकर अपहरण कर बलात्संग के आरोपी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा 10,000/- रूपये ईनाम घोषित किया गया





ईनाम उद्घोषणा :- 10,000/-रूपये।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  दिनांक 28-02-2020 को मामले के आरोपी विक्की नाग पिता स्व. संतोष नाग निवासी अवंतिका कॉलोनी अटल आवास बोधघाट थाना कोतवाली के द्वारा मामले की नाबालिक अपहृता को शादी कर रखने का प्रलोभन देकर अपहरण कर जगदलपुर रेल्वे स्टेशन से ट्रेन में बैठाकर उड़िसा सेमलीगुड़ा लेकड़ीगुड़ा में ले जाकर बलात्संग किया है
घटना पर नाबालिक अपहृता के परिजन के रिपोर्ट पर विक्की नाग के विरूद्ध थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध क्रमांक 104/2020 धारा 363 का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। प्रकरण में नावालिक अपहृता को उड़िसा सेमलीगुड़ा लेकड़ीगुड़ा से बरामद कर दस्तयाब किया गया है। तत्पश्चात् अग्रिम विवेचना उपरांत मामले में धारा 366, 376 भादवि, 06 पाक्सो एक्ट जोड़ी गयी है।




अपराध कायमी के पश्चात् आरोपी विक्की नाग पिता स्व. संतोष नाग उम्र 25 वर्ष निवासी अबॅतिका कॉलोनी अटल आवास जगदलपुर जिला बस्तर अपराध कायमी के पश्चात् आज दिनांक तक फरार है।

जितेन्द्र सिंह मीणा (भा.पु.से.) उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर, जगदलपुर पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमांक 80-ए में निहित प्रावधानों के तहत घोषणा करता हूँ कि, जो कोई भी व्यक्ति उक्त फरार अभियुक्त विक्की नाग पिता स्व. संतोष नाग उम्र 25 वर्ष जिला बस्तर के संबंध में युक्ति-युक्त जानकारी देगा अथवा जिसकी जानकारी से आरोपी की गिरफ्तारी संभव होगी ऐसे व्यक्ति को 10,000/- (दस हजार रूपये मात्र) पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय उमनि/बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बस्तर, का होगा।

सम्पर्क दूरभाष नंबर

1 पुलिस नियंत्रण कक्ष - 07782-222170, 94791-94099
थाना कोतवाली - 07782-222350, 94791-94014
2

1.
सहायक् पुलिस महानिरीक्षक अ.अ.वि. पुलिस मुख्यालय रायपुर की ओर सादर सूचनार्थ।
2. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अअवि, उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कृपया अपने क्षेत्रांतर्गत उक्त फरार आरोपी का पता तलाश करने हेतु संबंधित पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित करने सादर अनुरोध
3. उप पुलिस महानिरीक्षक South western Range कोरापुट की ओर कृपया अपने समस्त पुलिस अधीक्षकों की ओर पता तलाश हेतु निर्देशित करने हेतु सादर अनुरोध
4. समस्त वरिष्ठ् पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, रेलवे सहित छ0ग0 की ओर कृपया सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
5. पुलिस अधीक्षक, नवरंगपुर, कोरापुट की ओर फरार आरोपी के पता तलाश हेतु अपने जिले के समस्त थाना की और निर्देशित करने हेतु सहर प्रेषित ।
6. समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी जिला बस्तर जगदलपुर की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु।
7. सर्व थाना/चौकी प्रभारी जिला बस्तर की आवश्यक कार्यवाही हेतु।








Post a Comment

0 Comments