जगदलपुर : लुट के मामले में फरार 2 आरोपियों को 24 घंटे के भीतर पकड़ने में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मिली पुनः सफलता।
आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर, किये थे लुटपाट
घटना को अंजाम देकर हो गये थे दोनो फरार
48 घंटे के भीतर लुट के 2 फरार आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में
नाम आरोपी- 1. अभय मसीह उर्फ भेड़ पिता शंत मसीह उम्र 20 साल नि0गांधीनगर वार्ड जगदलपुर
2. कुलदीप वासनिक उर्फ चाइना पिता किशोर वासनिक उम्र 22साल नि0 बेडापारा नयामुण्डा जगदलपुर।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बस्तर जिले में सिटी कोतवाली क्षेत्र धरमपुरा कालीपुर रोड में हुये लुटपाट के आपराधिक वारदात को अंजाम देकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने में बस्तर पुलिस को पुनः सफलता मिली है। ज्ञात हो कि विगत 21 नवंबर 2022 को धरमपुरा क्षेत्र में प्रार्थी शरद साहा के साथ चार बाईक सवार युवको ने डरा धमका कर, मोबाईल फोन लुटकर फरार हो गये थे। जिस पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
विवेचनाः-
प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। उक्त टीम के द्वारा मामले के दो आरोपी भूषण कश्यप और सोनू बघेल को पतासाजी कर गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। मामले दो अन्य आरोपी फरार थे। जिसकी पतासाजी टीम लगातार जा रही थी। कि आज दिनांक को दो आरोपी अभय मसीह उर्फ भेंड़ नि0 गांधीनगर वार्ड एवं कुलदीप वासनिक उर्फ चाईना को पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर, पकड़ा गया।
जिनसे विस्तृत पुछताछ पर दोनो आरोपियों ने घटना दिनांक को अपने साथी सोनू बघेल और भुषण कश्यप के साथ मिलकर जुर्म करना स्वीकार किये है। जिन्हे विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारीः-
निरीक्षक - एमन साहू
उप निरी. - होरीलाल नाविक
सहा.उपनिरी. - दिनेश उसेण्डी
प्र.आर. - राकेश सिन्हा
आरक्षक - प्रकाश नायक,युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, रविन्द्र कुमार ठाकुर।
0 Comments