जगदलपुर : सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत् कम्बल, साड़ी, लुंगी, गमछा तथा टीशर्ट-पेंट का वितरण केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 241बस्तरिया बटालियन द्वारा मिनपा कैम्प में किया गया-कमाण्डेन्ट, पदमा कुमार ए.

जगदलपुर  : सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत् कम्बल, साड़ी, लुंगी, गमछा तथा टीशर्ट-पेंट का वितरण केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 241बस्तरिया बटालियन द्वारा मिनपा कैम्प में किया गया-कमाण्डेन्ट, पदमा कुमार ए.



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । सी/241 बस्तरिया बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के तत्वावधान में रेंगापारा, पटेलपारा, पेडीपारा तथा जूपारा, ( मिनपा ) थाना-चिंतागुफा, सुकमा के जरूरतमंद महिलाओं-पुरूषों एवं बच्चों को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत् कम्बल, साड़ी, लुंगी, गमछा तथा टीशर्ट-पेंट का वितरण 241 बस्तरिया बटालियन के कमाण्डेन्ट पदमा कुमार ए. द्वारा मिनपा कैम्प के प्रांगण में किया गया।




इस सिविक एक्शन प्रोग्राम में आए हुए सभी ग्रामीणों को मेडिकल कैम्प लगाकर उनका चिकित्सा जाँच भी किया गया एवं जरूरत के अनुसार मुताबिक दवा वितरण किया गया। समस्त ग्रामीणों को भोजन कराया गया। 





इस दौरान कमाण्डेन्ट महोदय ने ग्रामीणों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने हेतु अनेक प्रकार के सब्जियों के बीजों का वितरण किया गया। सभी ग्रामीण सब्जियों का खेती करें एवं इस कैम्प को सब्जी बेचने पर सी/241 बस्तरिया बटालियन द्वारा वाजिब मूल्य भुगतान किया जायेगा।




इस प्रकार के उत्साहवर्धन से सभी ग्रामीण अत्यंत प्रसन्न हैं।




इस कार्यक्रम के दौरान सी/241 बस्तरिया बटालियन के समवाय अधिकारी सुभाष चन्द्र मीणा, निरीक्षक राशिद खान, उप निरीक्षक एस एस देव, सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, के जे बाबू एवं समस्त जवान उपस्थित रहें।








Post a Comment

0 Comments