दन्तेवाड़ा : संभाग स्तरीय पढ़ई तुंहर दुआर 3.0 प्रतियोगिता में दंतेवाड़ा जिला रहा अव्वल एवं राज्य स्तरीय के लिए हुआ चयनित

दन्तेवाड़ा : संभाग स्तरीय पढ़ई तुंहर दुआर 3.0 प्रतियोगिता में दंतेवाड़ा जिला रहा अव्वल एवं राज्य स्तरीय के लिए हुआ चयनित



• आस्था विद्या मंदिर जावंगा एवं शासकिय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय गीदम के बच्चों ने मारी बाजी



छत्तीसगढ़ ( गीदम/दंतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ रायपुर के आदेश से समग्र शिक्षा जिला दंतेवाड़ा के देख रेख से पढ़ई तुंहर दुआर 3.0 पोस्ट कोविड बच्चो की व्यक्ति विकास हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित किया गया। 



जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विभाग के 5 विधाओं में कुल 10 विद्यार्थियों हिस्सा लिए। संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएँ शासकीय बहुउद्येशीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बस्तर द्वारा आयोजित किया गया। 



विज्ञान प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में आस्था विद्या मंदिर जावंगा के अमित नाग एवं सागर भास्कर ने प्रथम स्थान, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आस्था विद्या मंदिर जावंगा के देहुती ताती एवं शासकिय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय गीदम के सृष्टि साह ने प्रथम स्थान, निबंध प्रतियोगिता में शासकिय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय गीदम के आकांक्षा यादव ने द्वितीय स्थान, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में आस्था विद्या मंदिर जावंगा के भूमिका दुर्गम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

 

विद्यार्थियों को जिला नोडल अधिकारी अमुजुरी विश्वनाथ एवं पी आर सिन्हा ने मार्गदर्शन दिया एवं संभाग स्तरीय कार्यक्रम जगदलपुर में शामिल हुए। 



इस उपलब्धि पर दंतेवाड़ा जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्व्ययक श्यामलाल सोरी, एपीसी केशव सिंह, नेहा नाथ, गीदम विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, आस्था विद्या मंदिर जावंगा के प्राचार्या गोपाल पांडे, अधीक्षक रविप्रकाश ठाकुर, अधीक्षिका सुषमा दास, शासकिय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय गीदम के प्राचार्य कैलाश नीलम, व्याख्याता राकेश मिश्रा, हेमंत साहू, नारायण निषाद एवं सर्व संकुल समन्वयक, सर्व शिक्षक ने उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी






Post a Comment

0 Comments