जगदलपुर : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख 5 हजार रूपये की हुई थी ठगी के मामले में बस्तर पुलिस की कार्यवाही।
टेलीफोनिक फ्राॅड के मामले में बस्तर पुलिस की कार्यवाही।
थाना नगरनार एवं सायबर सेल द्वारा की गयी कार्यवाही
आरोपी जिला कोरिया का निवासी
नाम आरोपी
विजय कुमार यादव पिता प्रेमलाल यादव, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम किरकी, थाना कोटाडोल जिला कोरिया (छ.ग.)
प्रकरण (सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी) :-
मई 2022 के दौरान मामले के प्रार्थी रामदेव नाग निवासी गरावंडखुर्द, जिला बस्तर को फोन के माध्यम से आरोपी द्वारा अपने आप का जिला दन्तेवाडा पी.डब्लु.डी. में सब इंजिनीयर होना बताकर प्रार्थी के पुत्र को पी.डब्लु.डी. में सहायक ग्रेड-1 की नौकरी दिलाने के नाम पर अलग-अलग किस्तो में कुल 4 लाख 5 हजार रूपये की मांग कर नगद राशि लेकर फर्जी नियुक्ति आदेश जारी कर ठगी किया गया था। ठगी के संबंध में प्रार्थी को ज्ञात होने पर प्रार्थी रामदेव नाग के रिपोर्ट पर संबंधित काॅलर मोबाईल धारक एवं आरोपी के विरूद्ध थाना नगरनार में ठगी धारा 419,420 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। दौरान अनुसंधान के मामले में आरोपी के बैंक खातों के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही के उपस्थिति की जानकारी सुकमा में मिलने पर, निरीक्षक बुधराम नाग के नेतृत्व में टीम गठित कर सुकमा रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा सुकमा में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर जिसने अपना नाम विजय कुमार यादव निवासी जिला कोरिया का होना बताए जिनसे पुछताछ करने पर इसकेे द्वारा प्रार्थी रामदेव नाग को मोबाईल फोन के माध्यम से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख 5 हजार रूपये ठगी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से आवश्यक दस्तावेज बरामद कर जप्त किया गया है। मामले में आरोपी विजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर थाना नगरनार लाकर न्यायालय पश्चात् जेल दाखिल किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
0 Comments