"जीवनधारा" नि:शुल्क डायलिसिस सेवा महारानी अस्पताल जगदलपुर में "आधार " कार्ड से ईलाज की सुविधा।

"जीवनधारा" नि:शुल्क डायलिसिस सेवा महारानी अस्पताल जगदलपुर में "आधार " कार्ड से ईलाज की सुविधा।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जिला मुख्यालय  महारानी अस्पताल जगदलपुर में जीवनधारा " नि:शुल्क डायलिसिस सेवा " राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा मरीजों का निःशुल्क ईलाज किया जा रहा हैं।
मरीज को सिर्फ अपना "आधार कार्ड " अपने साथ लाना होगा, बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में नि:शुल्क डायलिसिस सेवा का शुभारंभ किया गया हैं।




छत्तीसगढ़ के सभी जिला अस्पतालों में यह सेवा दिया जा रहा हैं मरीज सिर्फ आधार कार्ड अपने साथ लाये और इस सुविधा का लाभ उठायें।




प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिला अस्पतालों जैसे :- कोरबा, जशपुर, अम्बिकापुर, सुरजपुर, कोरिया, बिलासपुर, महासमुंद, दुर्ग, कांकेर, राजनांदगाँव, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, गरियाबंद, रायपुर, धमतरी, देवभोग, बालौद, कवर्धा, मुंगेली, बलौदा बाजार, बीजापुर, बहरामपुर, गौरेला- पेंड्रा-मरवाही, कोंडागाँव, रायगढ़, नारायणपुर, बेमेतरा व सुकमा जगहों पर सुविधा प्रदान की गई हैं।



संपर्क करें 👉: 9230777506
टोल फ्री नम्बर👉 :- 1800102294
☎️ 9073176063






Post a Comment

0 Comments