जगदलपुर : थाना परपा अंतर्गत स्थित विभिन्न स्कूलों में विषयवार " बाल सुरक्षा सप्ताह " कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जगदलपुर : थाना परपा अंतर्गत स्थित विभिन्न स्कूलों में विषयवार " बाल सुरक्षा सप्ताह " कार्यक्रम का आयोजन किया गया




छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बस्तर के आदेश कमांक उमनि०/व०पु0अ0/ बस्तर/मुख्या/रीडर/165-A जगदलपुर दिनांक 12.11.2022 के माध्यम से बच्चों के सरंक्षण एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने दिनांक 14.11.2022 से दिनांक 20.11.2022 तक बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन करने निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में थाना परपा अंतर्गत स्थित विभिन्न स्कूलों में विषयवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो दिनांक वार निम्नानुसार है-



1. दिनांक 14.11.2022
शा०उ०मा० विघालय छिन्दबहार में दिनांक 14.11.2022 को बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का प्रारंभ कर छात्र-छात्राओं को बाल सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप एवं सरपंच / उपसरपंच छिन्दबहार के शिक्षकगण उपस्थित रहे। बोर्ड परीक्षा में प्रवीण्य सूची में आये बच्चे तथा जिला स्तर व राज्य स्तर के खेल स्पर्धाओं में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

2. दिनांक 15.11.2022
शा०उ०मा० विघालय बड़े मोरठपाल में दिनांक 15.11.2022 सप्ताह कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच कश्यप / उपसरपंच मयाराम सेठिया एवं शिक्षकगण के उपस्थिति में छात्राएं को गुड़-टच बैड-टच, पाक्सो एक्ट के प्रावधान, साइबर सुरक्षा, मानव तस्करी, जेजे एक्ट के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बोर्ड परीक्षा प्रवीण्य सूची में आये बच्चे तथा जिला स्तर व राज्य स्तर के खेल स्पर्धाओं में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

3. दिनांक 16.11.2022
शा०उ०मा० विघालय तितिरगांव में दिनांक 16.11.2022 को गुड-टच बैड टच, पाक्सो एक्ट के प्रावधान, बाल विवाह, बाल श्रम, स्वच्छता, नशा के दुशप्रभाव, पीड़ित क्षतिपुर्ति योजना की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सरपंच तितिरगांव व शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



4. दिनांक 17.11.2022
शा०उ०मा० विघालय जामावाड़ा में दिनांक 17.11.2022 को गुड-टच बैड टच, पाक्सो एक्ट के प्रावधान, बाल विवाह, बाल श्रम, स्वच्छता, नशा के दुशप्रभाव की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जनपद सदस्य व सरपंच ललित कश्यप ग्राम जामावाड़ा-2 शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

5. दिनांक 18.11.2022
शा०उ०मा० विघालय पण्डरीपानी में दिनांक 18.11.2022 को गुड-टच बैड-टच, पाक्सो एक्ट के प्रावधान, बाल विवाह, बाल श्रम, स्वच्छता, नशा के दुशप्रभाव की जानकारी दी गई। कार्यक्रम पश्चात छात्र-छात्राओं का थाना भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं को थाने का भ्रमण करा कर थाना प्रभारी कार्य, दिवस अधिकारी व अन्य विवेचकों का दैनिक कार्य, थाना मोहर्रिर लेखन कार्य, मालखाना रखरखाव, सी.सी.टी.एन.एस. कार्य की जानकारी दी गई।



6. दिनांक 19.11.2022 को शा०उ०मा० विघालय नानगुर में गुड-टच बैड टच, पाक्सो एक्ट के प्रावधान, बाल विवाह, बाल श्रम, पौष्टिक आहार तथा नशा के दुशप्रभाव की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सरपंच नानगुर श्रीमती शांति बघेल सहित शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

7. दिनांक 20.11.2022
माता रूक्मिणी संस्थान डिमरापाल में बाल सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में खेल कूद में खो-खो, रस्सा खींच, कुर्सी दौड़, रंगोली, कविता, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही बाल सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पदमश्री धरमपाल सैनी संस्थापक, शिक्षणगण एवं छात्राएं उपस्थित रहे।






Post a Comment

0 Comments