जगदलपुर : केंद्रीय विद्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत किया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

जगदलपुर : केंद्रीय विद्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत किया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन



छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण ।  केंद्रीय विद्यालय जगदलपुर में गुरुवार 3 नवंबर को एन एम डी सी नगरनार के सहयोग से  सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्राथमिक अनुभाग हेतु चित्र बनाकर रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए चित्र बनाकर रंग भरना था।



 इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी, चौथी तथा पांचवी कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। संस्था के प्राचार्य संतोष कुमार पॉल व प्रधान अध्यापक कमल नारायण सोनी, तथा एन एम डी सी के सहायक महाप्रबंधक अमित कुमार मिश्रा द्वारा बच्चो का प्रोत्साहन किया गया। 



इस प्रतियोगिता के लिए आवश्यक सामग्री एन एम डी सी  के द्वारा उपलब्ध कराया गया. इस प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी ब की रचिता गौड़े कक्षा तीसरी ब की रूही सिंहा, कक्षा चौथी अ की ख्याति मधुकर, कक्षा चौथी ब की हर्षिका साव, कक्षा तीसरी अ की समृद्धि ने अच्छा प्रदर्शन किया। जिन्हें एन एम डी सी की ओर से पुरिस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम का सफल आयोजन में सुश्री साधना प्राथमिक, किशोर कुमार मनवानी तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों का सहयोग रहा।






Post a Comment

0 Comments