सुकमा : पश्चिम बस्तर पीएलजीए बटालियन नं01 के सक्रिय हार्डकोर नक्सली द्वारा आत्मसमर्पण

सुकमा : पश्चिम बस्तर पीएलजीए बटालियन नं01 के सक्रिय हार्डकोर नक्सली द्वारा आत्मसमर्पण



थाना पामेड़ क्षेत्र में सक्रिय नक्सली के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण

छ.ग. शासन के "पुनर्वास नीति तथा जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे "पूना नकॉम अभियान (नई सुबह, नई शुरुआत) से प्रभावित होकर किया गया आत्मसमर्पण।

आत्मसमर्पित नक्सली थाना पामेड क्षेत्र का है निवासी।

जिला सुकमा / बीजापुर में घटित बडी नक्सली घटनाओं में शामिल था।

वर्ष 2017 से 2019 तक पीएलजीए नक्सली संगठन में था सक्रिय

पीएलजीए बटालियन नं0 1 की कम्पनी तथा प्लाटून नं० 1 के सेक्सन बी का कमाण्डर रहा।

छत्तीसगढ़ ( सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । जिला सुकमा में सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ0ग0), अरविन्द राय उपपुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ (परिचालन सुकमा रेंज) और हरजिन्दर सिंह उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ (परिचालन जगदलपुर रेंज) के मार्गदर्शन एवं सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, पद्मा कुमार ए. कमाण्डेंट 241 बस्तरिया बटालियन, श्रीकुमार बारा द्वितीय कमान अधिकारी (परिचालन) 241 बस्तरिया बटालियन व किरन चव्हाण अति पुलिस अधिक्षक नक्सल आप्स सुकमा और सुभाष चन्द्र मीना सहा. कमा० व आसूचना शाखा 241 बटालियन के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे। 



नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की "पुनर्वास नीति तथा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे "पूना नम अभियान" (नई सुबह, नई शुरूआत) से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने और स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन के पश्चिमी बस्तर में पीएलजीए बटालियन नं०1 में कार्यरत नक्सली पुनेम बदरू (पीएलजीए प्लाटून नं०1 के सेक्शन बी का कमाण्डर) द्वारा आज दिनांक 15/12/2022 को उक्त नक्सली को आत्मसमर्पण कराने में 241 बस्तरिया बटालियन का विशेष योगदान रहा। "आत्मसमर्पित पुनेम"

बदरू का विवरण :-

वर्ष 2017 में नक्सली संगठन में थाना पामेड़ क्षेत्र से भर्ती हुआ
वर्ष 2017 में डोडी सोनू (पीएलजीए बटालियन नं० 1 कम्पनी कमांडर) का सुरक्षा गार्ड रहा।
वर्ष 2017 से वर्ष 2019 तक पीएलजीए बटालियन नं० 1 में कम्पनी नं0 1 के प्लाटून नं० 1 में सेक्सन बी का कमाण्डर के तौर पर सक्रिय रहा।
वर्ष 2019 से अब तक जन मिलिशिया में सेक्सन कमांडर के रूप में सक्रिय था।

बडी घटनाए जिसमें सम्मलित रहा है।

2017 मे बुरकापाल घटना में सोनू का गार्ड में काम किया और फायरिंग में शामिल था जिसमे 25 सीआरपीएफ जवान शहीद।
2017 जारापल्ली के फायरिंग में शामिल था जिसमे महिला नक्सली रोशनी मारी गई थी। 2019 में मिनपा घटना में शामिल था
2020 में इरापल्ली में कोबरा के साथ हुए थे।
जिसमें 17 डीआरजी/ एसटीएफ जवान शहीद हुए थे, उस समय पीएलजीए सेक्सन कमांडर के तौर पर कार्य किया।
मुढभेड मे सामिल था, उस दौरान इस नक्सली के दाहिने टांग में इसे गोली लगी थी जिसमें 3 कोबरा के जवान शहीद हुए थें।

Post a Comment

0 Comments