सुकमा : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ई/201 के सी/एफ 223 बटालियन की संयुक्त सर्चिंग अभियान के दौरान 95 स्पाईक बरामद किया गया।
छत्तीसगढ़ ( सुकमा-कोटागुरा) ओम प्रकाश सिंह । 223 Bn की C/F कंपनी के साथ E/201 द्वारा संयुक्त सर्चिंग अभियान शुरू किया गया था।
कार्रवाई के दौरान जब ई/201 कोटागुरा गांव के पास से गुजर रहा था। जवानों सर्चिंग के दौरान संदिग्ध क्षेत्र देखा कि कुछ वस्तुएं दिखाई दिया।
क्षेत्र को अच्छी तरह से सर्चिंग करने पर जगह-जगह माओवादियों द्वारा खोदे गये गड्ढे दिखाईं दिये, जिसमें से कुल 95 लोहे की स्पाईक मिला।
बीडीडी टीम की मदद से इलाके की पूरी तरह से तलाशी ली गई और सभी आवश्यक सावधानी बरतते हुए कुत्तों की कीलें (लोहे और लकड़ी की) बरामद की गईं।
माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने की मंशा से छद्म रूप से गड्ढा खोदकर लोहे व बांस की स्पाईक लगाई गई थी।
नक्सली क्षेत्रों में लगातार जिला पुलिस बल, एस टी एस, डीआरजी, सीआरपीएफ के अधिकारियों एवं जवानों के द्वारा सर्चिंग किया जा रहा हैं।
सर्चिंग के दौरान आज माओवादियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।
0 Comments