बस्तर रेंज अंतर्गत वर्ष 2022 में हुये नक्सल विरोधी अभियान की उच्च स्तरीय मीटिंग पुलिस को -आर्डिनेशन सेन्टर, जगदलपुर में सम्पन्न हुई-डीजी, अशोक जुनेजा।

बस्तर रेंज अंतर्गत वर्ष 2022 में हुये नक्सल विरोधी अभियान की उच्च स्तरीय मीटिंग पुलिस को -आर्डिनेशन सेन्टर, जगदलपुर में सम्पन्न हुई-डीजी, अशोक जुनेजा




छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  बस्तर रेंज अंतर्गत जिला मुख्यालय, जगदलपुर में पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा की अध्यक्षता में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद, अतिरिक्त महानिदेशक सीआरपीएफ वितुल कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक बीएसएफ अनुराग गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., सीआरपीएफ महानिरीक्षक साकेत कुमार सिंह, आईटीबीपी महानिरीक्षक संजीव रैना, बीएसएफ महानिरीक्षक इंद्राज सिंह एवं जिला पुलिस बल व सीएपीएफ के वरिष्ठ अधिकारीगणों की उपस्थिति में स्टेट लेवल को-ऑर्डिनेशन कमेटी (State Level Co-ordination Meeting) की उच्च स्तरीय मीटिंग पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेन्टर, जगदलपुर में सम्पन्न हुई।



उक्त बैठक में बस्तर रेंज अंतर्गत वर्ष 2022 में हुये नक्सल विरोधी अभियान के संबंध में समीक्षा की गई, जिसमें सर्चिंग अभियान के दौरान हुये 62 पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों के 32 शव बरामद सहित 279 नक्सली गिरफ्तार, 60 नक्सल हथियार जप्त, 120 आईईडी जप्त आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा एवं समीक्षा की गई



छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत बस्तर रेंज अंतर्गत पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष आत्मसमर्पण अभियान के तहत् नक्सल विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने हेतु वर्ष 2022 में कुल 408 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया, जिन्हें शासन की पुनर्वास नीति के तहत् आर्थिक सहायता एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की गई है।



बस्तर रेंज अंतर्गत दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदाय करने हेतु वर्ष 2022 में नवीन सुरक्षा कैम्प, जिसमें जिला बीजापुर में नम्बी, एटेपाल, पुसनार, जिला सुकमा में पोटकपल्ली, डब्बाकोंटा, एलमागुण्डा, पिड़मेल, कुन्देड़, जिला बस्तर में चांदामेटा, कांटाबांस, जिला दन्तेवाड़ा में हिरोली, कामालूर, जिला कोन्डागांव में कुएंमारी, कुदूर, जिला नारायणपुर में ढोढरीबेड़ा एवं जिला कांकेर में पाढरगांव, अर्रा, चिलपरस कुल 18 नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित किये गये जो नक्सल संवेदनशील एवं सुदूर अंचल में सुरक्षा के साथ-साथ विकास की अवधारणा के तहत उक्त बेस कैम्प के माध्यम से विकास मूलक गतिविधियों सड़क, पुल-पुलिया एवं अन्य अधोसंरचना के निर्माण हेतु व्यापक सुरक्षा प्रदान की जा रही है।



उक्त बैठक में पुलिस मुख्यालय रायपुर से उप पुलिस महानिरीक्षक आर. एन. दास, उप पुलिस महानिरीक्षक के. एल. ध्रुव, बस्तर रेंज से उप पुलिस महानिरीक्षक बालाजी राव कांकेर रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप दन्तेवाड़ा रेंज, उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बस्तर जितेन्द्र सिंह मीणा, पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर सदानन्द कुमार, पुलिस अधीक्षक कोन्डागांव दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्वार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर अंजनेय वार्ष्णेय, केन्द्रीय अर्द्वसैनिक बल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा वर्ष 2023 में नक्सल विरोधी अभियान को और बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने हेतु आपसी समन्वय बनाकर लगातार बेहतर तालमेल बनाने हेतु चर्चा की गई






Post a Comment

0 Comments