जगदलपुर : कार्यकारी संस्था-एनिमल केयर फाउंडेशन, दुर्ग छत्तीसगढ़ के 3 कर्मियों द्वारा मीडिया कर्मी को कवरेज करने से रोका गया।

जगदलपुर : कार्यकारी संस्था-एनिमल केयर फाउंडेशन, दुर्ग छत्तीसगढ़ के 3 कर्मियों द्वारा मीडिया कर्मी को कवरेज करने से रोका गया।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जिला मुख्यालय जगदलपुर शहर में नगर पालिका निगम जगदलपुर द्वारा पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कार्यकारी संस्था एनिमल केयर फाउंडेशन दुर्ग एजेंसी शहर में डाॅग का नसबंदी किया जा रहा हैं



डाॅग को पकड़ कर जाली में रखा गया है क्या यह उचित चिकित्सा व्यवस्था हैं

दुर्ग की एजेंसी की कार्यप्रणाली को सामाजिक संस्था स्टे सेफ ने भी आपत्तिजनक बताते हुए कहा है कि इस प्रक्रिया में डाॅग को तकलीफ से गुजरना पड़रहा है। जाली में रखे जाने के दौरान खाने-पीने की दिक्कत एवं इलाज की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हैं।



कार्यकारी संस्था-एनिमल केयर फाउंडेशन दुर्ग छत्तीसगढ़ के यह 3 कर्मियों को खड़ा किया गया है जो किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं। मीडिया कर्मियों को कहते हैं कि पहले निगम अधिकारी से लिखित अनुमति लेकर आयें।




एक ओर कार्यालय नगर पालिका निगम जगदलपुर जिला-बस्तर ( छत्तीसगढ़ ) द्वारा पत्रकारों को " प्रशस्ति - पत्र " देकर सम्मानित किया गया, वहीं दूसरी ओर पत्रकारों को कवरेज करने से रोका जाना कहाँ तक न्याय उचित हैं।



जहाँ पत्रकार स्वतंत्र नहीं वहां कागजी सम्मान का कोई मोल नहीं





Post a Comment

0 Comments