जगदलपुर : अलग-अलग मोबाईल नंबरों से मैसेंज व ओटीपी के माध्यम से किया गया खाता से 49996/-रूपये राशि की आनलाईन तरीके से फ्राॅड करने पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही।
एसबीआई बैंक के कर्मचारी बताकर ओटीपी मांग कर किया गया धोखाधड़ी।
दो आरोपी जितेन्द्र कुमार और कु.मनीषा करमाली निवासी झारखंड कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में।
आरोपीगण जिला रांची (झारखंड ) के मुल निवासी
नाम आरोपी- 1. जितेन्द्र कुमार पिता अनिल प्रसाद उम्र 20 वर्ष जाति कुर्मी निवासी श्रीनगर नियरविधानगर हरमूरोड रांचाी थाना सुखदेव नगर जिला रांची (झारखंड)।
2. कु. मनीषा करमाली पिता मोहन करमाली जाति करमाली उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पंचोली थाना ठप्ज् मेसरा सदर जिला रांची (झारखंड)।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। आनलाईन धोखधड़ी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये बस्तर पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत् ठगी करने वाले फरार आरोपियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि प्रार्थी विकाश सिंह नाग को आरोपी के द्वारा मोबइल नंबर 9748480384 व 7873017828 मे मैसेज व फोन क योनो एसबीआई से बोल रहा हूँ कहकर ओटीपी नंबर मागंकर प्रार्थी के एसबीआई बैंक खाता नंबर 35346352542 से कुल 49,996/रूपये ट्रांसफर करवाकर, आनलाईन धोखाधड़ी किया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाईल/खाता धारक के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में धोखाधडी धारा 420 भादवि, 66(डी) आई0टी0 एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
जिनसे घटना मे प्रयुक्त मोबाइल 5 नग, बैंक पास बुक 7 नग, आधार कार्ड 4 नग, चेक बुक 3 नग, ।ज्ड कार्ड 4 नग, पेनकार्ड 2 नग को आरोपीगण से जप्त कर दिनांक 13.12.2022 को गिरफ्तार कर, माननीय श्रडथ्ब् न्यालयाल राॅची (झारखण्ड) से ट्रांजिस्ट रिमांड प्राप्त कर, आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक - दिनेश यादव, एमन साहू ,जितेंद्र कोसले
0 Comments