दन्तेवाड़ा : गीदम- आस्था विद्या मंदिर के बच्चों ने देखी शिक्षा प्रेरणा से जुड़ी चलचित्र "परीक्षा"

दन्तेवाड़ा  : गीदम- आस्था विद्या मंदिर के बच्चों ने देखी शिक्षा प्रेरणा से जुड़ी चलचित्र "परीक्षा"



छत्तीसगढ़ ( गीदम/दंतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । शिक्षा के गुणवत्ता विकास एवं शैक्षणिक गतिविधियों में विद्यार्थियों के अधिगम के साथ साथ प्रोत्साहन एवं मनोरंजन भी हिस्सा है।




उपचारात्मक शिक्षण के अंर्तगत श्रव्य एवं दृश्य द्वारा अधिगम को मद्दे नजर रखते हुए आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल जावंगा के 9 वीं से 12 वीं तक विद्यार्थियों को रविवार दोपहर को दंतेवाड़ा जिला के गीदम विकासखंड स्थित एजुकेशन सिटी जावंगा के ऑडिटोरियम में चलचित्र (फिल्म) "परिक्षा" दिखाया जाएगा।




बच्चों के पढ़ाई के लिए माता पिता तथा शिक्षकों द्वारा किया गया प्रयास एवं जिम्मेदारियों के गरीब से जुड़ी सामाजिक व आर्थिक व्यवस्था को दिखाया गया। उच्च गुणवत्ता पूर्ण सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्राप्त करने तथा राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा में सफल उत्तीर्ण होने में कैसे लगन एवं मेहनत का ज्ञान जरूरी होता है, वे सब के बारे में परिक्षा चलचित्र प्रेरणा देती है।




शिक्षा के दौरान तनाव मुक्त, पढ़ाई पर ध्यान, हौसला बढ़ाने, परिक्षा के लिए तयारी पर अच्छा दृश्य दिखाया गया। इस प्रकार अच्छा विषय दिखाने वाला चलचित्र द्वारा बच्चों के मन में पढ़ाई एवं माता पिता एवं गुरुजनों के प्रति ममता व आदर सिखाती है।




इस दौरान आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ, मिथलेश्वर जैन, अधीक्षक रविप्रकाश ठाकुर, अधीक्षिका सुषमा दास, हेमंत साहू, नारायण निषाद, सुरेंद्र सोनी, पूर्णिमा राठौर, शालिनी ठाकुर, आशाराम वेक एवं 600 विद्यार्थी उपस्थित थे








Post a Comment

0 Comments