छत्तीसगढ़ : जगदलपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा अमर्यादित, अशोभनीय विवादित व हिन्दु विरोधी बयान को लेकर बजरंगदल ने विरोध स्वरूप भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल बस्तर द्वारा आज चाँदनी चौक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा अमर्यादित, अशोभनीय विवादित व हिन्दु विरोधी बयान को लेकर बजरंगदल ने विरोध स्वरूप भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया।
बजरंगदल के विभाग संयोजक कमलेश विश्वकर्मा ने कहा कि पुरे भारत वर्ष सहित विश्व में शौर्य, शक्ति, धार्मिक अनुष्ठान व सर्व हिन्दु समाज की शक्ति भगवा ध्वज, भगवा रंग का अपमान करने का ठेकादारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता व स्वयं मुख्यमंत्री का लगातार जारी है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता द्वारा पूर्व में प्रभु श्रीरामजी व हिन्दु समाज को अपमानित व देवी देवताओं के अस्तित्व को नकारना व हिन्दु समाज को बांटकर विवाद पैदा कर प्रदेश में माहौल खराब करने का ठेका लगातार जारी है।
इसके पहले भी मुख्यमंत्री के पिताजी के उपर विवादित बयान देने के आरोप में माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजे जाने की कार्यवाही हो चुकी है।
विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल पुरे विश्व में अपनी कार्य प्रणाली देश, धर्म, संस्कृति व सेवा सुरक्षा संस्कार को लेकर कार्य करता है। त्याग, तपस्या व सर्मपण के कारण ही अभी तक देश में लाखों गौ वंश को कटने लाखों बेटियों को लव जिहाद के चंगुल से बचाने का कार्य बजरंग दल कर रहा है। लाखों हिन्दुओं को धर्मांतरित होने से बचाया जा रहा है। तो वही लाखों हिन्दु समाज का घर वापसी का काम लगातार जारी है। बजरंग दल के जिला संयोजक घनश्याम नाग ने बताया की यही भगवाधारी हिन्दु समाज व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा वर्षों से संघर्षरत श्रीराम जन्म भूमि को मुक्ति दिलाने व रामसेतु को देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार से बचाया। बाबा अमरनाथ यात्रा को आतंकवादियो के कब्जे से मुक्ति दिलाने का काम भी यही भगवाधारी ने किया है। व देश में जेहादी मानसिकता से संघर्ष किया जा रहा है लाखों विद्यालयों व हजारों सेवा केन्द्रों को देश के उनवंचित क्षेत्रों में किया गया जहा कांग्रेस 75 वर्षों में भी नहीं पहुंच सकी।छत्तीसगढ़ प्रदेश के कवर्धा जिले में भगवा झण्डा का अपमान के विरुद्ध लड़े और वर्तमान में गौ तस्कर, लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण के खिलाफ लगातार लड़ रहे। हिन्दू समाज से अपील है, ऐसे किसी बयान से प्रभावित ना हो भगवा का धारण निरंतर करे। जिन्हें लगता है हिंदू समाज भगवा धारण नहीं कर सकता, उन्हें इटली की ओर रुख करने की अत्यंत आवश्यकता हैlऔर उन्हें यह बता दूँ की यह भरत का देश भारत, और राम का ननिहाल और उनके पुत्रो का राज्य कौशल अर्थात् छत्तीसगढ़ है।
कहा से यह वसूल हुए इसका जवाब जनता को दे। जिला सेवा प्रमुख देवेंद्र कश्यप ने बताया विहिप लगातार मेडिकल कैंप,वृद्ध आश्रम, सेवा संस्था,वनवासी क्षेत्रों मे संस्कार विद्यालय जैसे समाज हितो के लिए वर्षो से संचालित रहा है।
0 Comments