जगदलपुर : पुलिस थाना फ्रेजरपुर (परपा) पुलिस द्वारा पकड़े गये दो शातिर चोर एक चोर उड़ीसा प्रांत का निवासी।
लंबे समय से फरार था उड़ीसा प्रांत का शातिर चोर, बालीकॉटा स्थित हिंगलाजिन माता मंदिर में अपने अन्य साथियों के साथ दान पेटी से पैसो व कीमती गहने की थी।
चोरी पुलिस थाना फ्रेजरपुर (परपा) मे दर्ज है, चोरी के तीन प्रकरण।
पुलिस थाना फ्रेजरपुर (परपा) के अंतर्गत कार्यवाही मे दो मोटर सायकल एवं कीमती गहने बरामद।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्ग दर्शन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, के निर्देशन में जिला बस्तर पुलिस द्वारा लगातार सम्पत्ति संबंधी अपराध/चोरी मे लिप्त अपराधियों पर कार्यवाही किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में पुलिस अनुविभागिय अधिकारी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर के पर्यवेक्षण में पुलिस थाना फ्रेजरपुर (परपा) के द्वारा थाना के चोरी के अपराधो के आरोपियो को पकड़ने अभियान चलाया जा रहा है, कि आज दिनांक 03/12/2022 को मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम बालीकोंटा माता हिंगलाजिन मंदिर में चोरी करने वाले फरार आरोपी गुल्लू हरिजन के अपने सकुनत पर होने की सूचना पर उक्त के घर दबिश दिया गया जहां उक्त आरोपी के मिलने पर हिरासत में लेकर पुछताछ पर अपने दो अन्य साथीयो के साथ दिसम्बर 2021 मे ग्राम बालीकोंटा स्थित माता हिंगलाजिन मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया, उक्त के कब्जे से माता का चांदी का दो नग मुकुट व चोरी मे इस्तेमाल हथियार बरामद किया गया।
महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पुलिस अधिकारी :-
0 Comments