जगदलपुर : कलेक्टर ने तुरेनार में निर्माणाधीन ग्रामीण औद्योगिक पार्क का किया निरीक्षण

जगदलपुर : कलेक्टर ने तुरेनार में निर्माणाधीन ग्रामीण औद्योगिक पार्क का किया निरीक्षण



छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण ।  कलेक्टर चंदन कुमार ने सोमवार 19 दिसंबर को तुरेनार में निर्माणाधीन ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने इस परिसर में संचालित होने वाली आर्थिक गतिविधियों के चिन्हांकन और इसके प्रशिक्षण के संबंध में के संबंध में जानकारी ली। 



आर्थिक गतिविधियों में संलग्न होने वाली महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों से कहा कि वे यहां अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी सहभागी बनाएं और शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से जोड़ते हुए अपने परिवार की आय में वृद्धि करें। 



उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए शासन द्वारा पूरी सहायता की जा रही है, जिसका लाभ ग्रामीणों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तुरेनार में बहुत बड़े परिसर में ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निर्माण किया जा रहा है तथा इसमें स्थानीय पंचायत के लोगों को आर्थिक गतिविधियों के लिए सबसे अधिक अवसर प्रदान किया जाएगा।




इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन प्रकाश सर्वे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौतम पाटिल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




कलेक्टर ने विभागों को आवंटित शेड में आर्थिक गतिविधियों का संचालन प्रारंभ करने के लिए की गई आवश्यक तैयारियों की भी जानकारी ली। उन्होंने परिसर के सौन्दर्यीकरण के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।








Post a Comment

0 Comments