नि:शुल्क डायलिसिस सेवा " जीवन धारा " " आधार कार्ड " से ईलाज की सुविधा महारानी अस्पताल जगदलपुर में!
३६गढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । नि: शुल्क डायलिसिस सेवा जिला मुख्यालय महारानी अस्पताल जगदलपुर में " जीवन धारा " राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ३६गढ़ द्वारा मरीजों का निःशुल्क ईलाज किया जा रहा हैं।
मरीज को अपना " आधार " अपने साथ लाना होगा, बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में नि:शुल्क डायलिसिस सेवा का लाभ उठायें।
३६गढ़ के सभी जिला अदालतों में यह सेवा दिया जा रहा हैं मरीज सिर्फ आधार कार्ड अपने साथ लायें और इस सुविधा का लाभ लें।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ३६गढ़ के विभिन्न जिला अस्पतालों जैसे:- रायपुर, कोबरा, अम्बिकापुर, जशपुर, सूरजपुर, कोरिया, महासमुंद, बिलासपुर, दुर्ग, कांकेर, राजनांदगाँव, जांजगीर-चांपा, गरियाबंद, मुंगेली, बलौदाबाजार, बहरामपुर, गौरेला, पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़, बेमेतरा, सुकमा, नारायणपुर, कोंडागाँव व जगदलपुर जगहों पर सुविधा प्रदान की गई हैं।
0 Comments