छत्तीसगढ़िया ओलंपिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला दंतेवाड़ा के 39 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला दंतेवाड़ा के 39 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा।



0 से 18 वर्ष आयु वर्ग में बाटी (कंचा) पुरूष प्रथम स्थान, कबड्डी पुरूष द्वितीय स्थान रस्साकसी पुरुष तृतीय स्थान, 40 वर्ष आयु से अधिक वर्ग में कबड्डी पुरूष तृतीय स्थान प्राप्त किया।



छत्तीसगढ़ ( रायपुर/दंतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 8 से 10 जनवरी 2023 तक बलबीर सिंह जुनेजा इण्डोर स्टेडियम, रायपुर में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का भव्य रूप से आयोजित किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप शामिल होकर कार्यक्रम को उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशारूप योजना जिससे ग्रामीण एवं नगरीय लोगों को प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागररूकता बढ़ाने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का निर्णय लिया गया। जिसके अनुपालन में राजीव युवा मितान क्लब स्तर, जोन स्तर, विकासखण्ड/नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला एवं संभाग स्तर पर सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। 



जिसमें दंतेवाड़ा जिला के प्रतिभावान खिलाड़ियों द्वारा बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया गया तथा अपने कौशल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया। संभाग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले दंतेवाड़ा जिला के 39 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 हेतु किया गया। 



डिप्टी कलेक्टर व जिला खेल अधिकारी शिवनाथ बघेल, सहायक संचालक पंचायत मिथलेश किसान, उप पुलिस अधीक्षक गोविंद सिंह दीवान के नेतृत्व में जिला दंतेवाड़ा से लगभग 39 प्रतिभावान खिलाडियों ने बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व किया। समापन समारोह मुख्य अतिथि खेल मंत्री उमेश पटेल ने दंतेवाड़ा जिले के विजेता 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग में बाटी (कंचा) पुरूष प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, रस्साकसी पुरुष में तृतीय स्थान, कबड्डी पुरूष में द्वितीय स्थान, 40 वर्ष आयु से अधिक वर्ग में कबड्डी पुरूष में तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र से सम्मान किया।




राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा हुए प्रतिभागियों को दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार, जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, डिप्टी कलेक्टर व जिला खेल अधिकारी शिवनाथ बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, सहायक जिला खेल अधिकारी सतीश श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुये राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले समस्त खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। 



ग्राम स्तर से लेकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कार्यक्रम में सुचारू रूप से आयोजित करने में दंतेवाड़ा जिला के सर्व पीटीआई, सर्व सीएसी, सर्व पंचायत कर्मचारीगण का सहयोग तथा अहम भूमिका रहा।





Post a Comment

0 Comments