दन्तेवाड़ा : सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी गीदम ने किया एफएलएन प्रशिक्षण का निरीक्षण-

दन्तेवाड़ा : सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी गीदम ने किया एफएलएन प्रशिक्षण का निरीक्षण-

छत्तीसगढ़ ( गीदम - दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । शासकीय कन्या माध्यमिक शाला गीदम में संकुल स्तरीय फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी (एफएलएम) प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गीदम संकुल, हाउरनार संकुल एवं जावंगा संकुल के संयुक्त रूप से संचालित है। गीदम विकास खंड के सहायक खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री भवानी पुनेम ने निरीक्षण किया। 4 दिवसीय तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में तीनों ही संकुल के प्राथमिक स्तर के सभी संस्थाओं के सभी शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।


 

मास्टर ट्रेनर के द्वारा सभी शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान के विषय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें बच्चों को इस तरह से बुनियादी शिक्षा व संख्यात्मक ज्ञान हासिल कर सकते है। किस तरह से अध्यापन में गतिविधि व खेल खेल में  समझ विकसित करें इस विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कारली संकुल समन्वयक प्रदीप कुमार गर्ग, हाउरनार संकुल समन्वयक जितेंद्र चौहान, जावंगा संकुल समन्वयक नितिन विश्वकर्मा एवं गीदम संकुल समन्वयक योगेश सोनी मौजूद थे।





Post a Comment

0 Comments