इंस्पायर आवर्ड मानक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दुर्ग में आयोजित किया जाएगा
• छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से 241 चयनित प्रतिभागियों द्वारा प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया जाएगा
छत्तीसगढ़ ( रायपुर/दुर्ग ) ओम प्रकाश सिंह । इंस्पायर आवर्ड मानक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सत्र 2021-22 का आयोजन छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग के खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग में 18 से 19 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। इंस्पायर अवार्ड मानक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन सुनील कुमार जैन आई.ए.एस., संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ एवं आशुतोष चावरे राज्य नोडल अधिकारी एवं उपसंचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में किया जा रहा है।
राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित कुल 3552 प्रतिभागियों में से कुल 241 चयनित प्रतिभागियों द्वारा तैयार मॉडल/प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा संभागों समेत अति संवेदनशील क्षेत्र बस्तर संभाग के जिला दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर, कोंडागांव, कांकेर से भी प्रतिभागियों हिस्सा ले रहे हैं। राज्य के सभी जिलों से प्रतिभागियों का राज्य स्तर पर चयनित मॉडल/प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के लिए 19 से 20 जनवरी तक राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान अहमदाबाद के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में दो दिवसीय मेन्टरशीप प्रोग्राम का आयोजन भी किया जाएगा।
जिसमें एन.आई.टी, आई.आई.टी., आई.आई.आई.टी. के विषय विशेषज्ञों, प्रोफेसर द्वारा चयनित प्रतिभागियों को उनके प्रोजेक्ट/मॉडल/आइडिया को बेहतर एवं उपयोगी बनाने हेतु दिशा निर्देश दिया जाएगा। राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित प्रोजेक्ट/मॉडल को बेहतर बनाने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान द्वारा प्रतिभागियों को आवश्यक धनराशि भी उपलब्ध किया जाएगा।
लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में उक्त विषय पर चर्चा हेतु संचालक महोदय आवर्डसुनील कुमार जैन द्वारा जिलों से आये इंस्पायर अवार्ड मानक के जिला नोडल अधिकारियों को मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश दिया गया, साथ ही सत्र 2023-24 में छत्तीसगढ़ राज्य में इस्पायर अवार्ड मानक पंजीयन का लक्ष्य 90000 निर्धारित कर लक्ष्य के आपूर्ति हेतु रणनीति बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
0 Comments