जगदलपुर : अवैध रूप अंग्रेजी शराब परिवहन करते एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

 


जगदलपुर : अवैध रूप अंग्रेजी शराब परिवहन करते एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे



आरोपी के कब्जे से गोवा स्पेशल व्हीस्की का 40 नग पौवा कीमती लगभग

3,900 /- रूपये को जप्त किया गया।

आरोपी मोटर सायकल क्रमांक CG-04-FE-2802 हीरो स्प्लेंडर में सवार अपने साथ पिट्ठू बैग में शराब परिवहन करते इंदिरा स्टेडियम के पास पकड़ाया

नाम आरोपी :-
दिगंबर भारती पिता सोनाधर भारती, उम्र 22 वर्ष, निवासी ईच्छापुर बाजारपारा थाना बस्तर जिला बस्तर (छ0ग0)


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा मादक पदार्थों के तस्करी, संग्रहण के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अंग्रेजी शराब के अवैध रूप से विक्रय व परिहवन करने वाले आरोपी के विरूद्ध कोर्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।




ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुआ था कि इंदिरा स्टेडियम के पास मेनरोड में एक व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक CG-04-FE-2802 हीरो स्प्लेंडर में सवार अपने साथ पिट्ठू बैग में अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रहा है, सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु इंदिरा स्टेडियम जगदलपुर की ओर रवाना किया गया था। 

उक्त टीम के द्वारा इंदिरा स्टेडियम के पास मोटरसायकल में अपने साथ पिट्ठू बैग में अंग्रेजी शराब का परिवहन करते 01 संदेही युवक दिगंबर भारती को पकड़ा गया जिसके कब्जे से अपने पिट्ठू बैग में भरा गोवा स्पेशल व्हीस्की 180ml वाला अंग्रेजी शराब का कुल 40 नग पोवा कीमती लगभग 3,900 /- रूपये तथा परिवहन किये जाने वाले मोटर सायकल की अनुमानित कीमत 15,000/-रूपये को बरामद किया गया। उक्त शराब रखने के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मामले में आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट की परिधि में आने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। जप्तशुदा संपत्ति की कुल कीमत 18,500/- रूपये आंकी गई है। मामले में उक्त आरोपी दिगंबर भारती पिता सोनाधर भारती, उम्र 22 वर्ष, निवासी ईच्छापुर बाजारपारा थाना बस्तर को संबंधित अपराधिक प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक दिलबाग सिंह,
सउनि - धीरेन्द्र सिंह ठाकुर
प्र०आर० छगन डहरिया,
आर० अजीत सरकार।






Post a Comment

0 Comments