जगदलपुर : बस्तर पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत् वारंटियो पर बड़ी कार्यवाही।
विगत कुछ वर्षो से लगातर फरार थे स्थायी वारंटी
शहर के अलग-अलग स्थानों से स्थायी वारंटियों को किया गया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने स्थायी वारंटियों को भेजा जेल
नाम वारंटी-
1. जितेन्द्र निषाद पिता चमरा निषाद निवासी धरमपुरा 1 जगदलपुर
2 अनुप उर्फ अन्नु पंसारे पिता जी0के0 पंसारे पिता नि0 हिकमीपारा अनुपमा चौक जगदलपुर
3 लकमू राम नाग पिता देबू राम नाग निवासी झारउमरगांव पटेल पारा
4 जयसग नाग पिता धन सिंह निवासी बेड़ा उमरगांव
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में शहर में असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में विगत कुछ वर्षो से फरार स्थायी वारंटी को विशेष अभियान चला कर, गिरफ्तार किया गया है। जिस तारतम्य में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, व अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्षन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक, विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित किया गया।
थाना कोतवाली जगदलपुर में मारपीट एवं आर्म्स एक्ट,आबकारी एक्ट के मामलों में विगत कई वर्षो से लगातार फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पता तलाश कर, गिरफ्तार किया गया। जो माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगदलपुर के 1.प्रकरण क्रमांक-481/22, अपराध क्रमांक-54/2020 धारा 294,323,506,34 भादवि0 2.प्रकरण क्रमांक-1245/2019 अप0क्र0-161/19 धारा 34-ए आबकारी एक्ट 3. प्र0क्र0-1734/21 अपराध क्रमांक 66/30 धारा 294,323,506 4. प्र0क्र0-500/19, अप0क्र0 130/19 धारा 294,323,506 34 भादवि0 के प्रकरणों में जारी स्थायी वारंटी जितेन्द्र निषाद, अमित सिंह एवं लखमू नाग, जयसंग नाग जो घटना कारित कर लगातार फरार थे। जिसका पता तलाश दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वारंटी की गिरफ्तारी हेतु तुरंत टीम रवाना किया गया। जहाॅ पर टीम द्वारा वारंटियों को पता तलाश कर पकड़ा गया। जिसे गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय में विधिवत् पेश किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 2 स्थाई वारंटी जेल में निरूद्ध होने से जेल से जानकारी प्राप्त कर उनका भी वारंट का तामिली कराया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी :-
निरीक्षक- एमन साहू
प्रआर0- नकुल कश्यप
आरक्षक- प्रकाश नायक, युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, एवं मआर0 सुनीता सिंह, ललिता तारम।
0 Comments