जगदलपुर : कमिश्नर ने किया मुख्यमंत्री के गिरोला प्रवास के तैयारियों का अवलोकन

जगदलपुर : कमिश्नर ने किया मुख्यमंत्री के गिरोला प्रवास के तैयारियों का अवलोकन



छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 25 जनवरी को गिरोला प्रवास के मद्देनजर सभागायुक्त श्याम धावड़े ने आज गिरोला का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर धावड़े ने सभास्थल, मंच, व्यवस्था पार्किंग, हेलीपेड, पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली। आईजी सुन्दरराज पी. ने व्हीआईपी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अपने अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।





संभागायुक्त के प्रवास के दौरान बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक लखेश्वर बघेल भी इस दौरान मौजूद थे। मुख्यमंत्री ग्राम गिरोला में सिरहा, गुनिया, पुजारी, गायता, बाजा मोहरिया, आठपहरिया, मांझी, पटेल, राजीव युवा मितान क्लब, गोठान समिति, पंचायती राज प्रतिनिधियों द्वारा आभार एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे। यहां मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 133 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी जाएगी। गिरोला के मां हिंगलाजिन माता मंदिर मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम बजावण्ड में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित की नवीन शाखा का भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री हितग्राहियों को सामग्री वितरित करेंगे। ज्ञात हो कि बकावण्ड तहसील के अन्तर्गत लगभग 17 हजार स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण बनाए गए हैं। वन ग्राम क्षेत्र में निवासरत जिनके दस्तावेज नहीं थे उनका सरलीकरण कर बच्चों के जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया। ग्राम गिरोला के आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।







Post a Comment

0 Comments