जगदलपुर : पूर्व सरपंच किलेपाल बुधराम करटाम का शव पुलिया के नीचे मिलने व बस्तर पुलिस की टीम ने आरोपी एवं वाहन को अथक प्रयास कर टीम द्वारा ढूंढ निकाला गया।
पूर्व सरपंच किलेपाल बुधराम करटाम का शव दिनांक 16.01.2023 को राष्ट्रीय राजमार्ग-63 पर ग्राम बड़े किलेपाल में मिला था।
घटना ,को गंभीरता से लेते हुए उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा ने S.I.T. टीम का गठन किया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष जांच टीम ने किया काम।
छत्तीसगढ़ ( कोड़ेनार-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । दिनांक 16.01.2023 को बुधराम करटाम (पूर्व सरपंच किलेपाल) सुबह टहलने निकले थे। राष्ट्रीय राजमार्ग (एन एच 63) पर पुलिया के नीचे उनका शव मिलने की सूचना पर थाना कोडेनार में मर्ग क 02/2023 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों एवं फारेंसिक टीम व्दारा मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किया गया। साथ ही शव पंचनामा एवं मौके की परिस्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
शव पंचनामा के दौरान मृतक के शरीर में दाहिने तरफ आंख के ऊपर माथे के पास खरोंच का निशान, सिर के पीछे सतही चोट, दाहिने भुजा में खरोंच के निशान, दाहिने पैर में घुटने के नीचे चोट के निशान तथा शरीर में बांयी तरफ गाल पर अर्धचंद्रकार खरोंच का निशान, कान की पिन्नी पर खरोंच के निशान, बायें कोहनी, जांघ एवं घुटने पर खरोंच का निशान, बायें पैर के पंजे के पास जगह जगह पर छोटे बड़े खरोंच के निशान, पीठ में दाहिने तरफ कमर से ऊपर दो जगह पर चोट के निशान पाये गये। मृतक के शरीर में धारदार या नुकीले हथियार या अन्य किसी पारम्परिक हथियार से कोई चोट आना नहीं पाया गया था। मृतक का पोस्ट मार्टम डाक्टर्स की टीम व्दारा किया गया। पी एम रिपोर्ट में मृतक की पीछे की दाहिनी एवं बांयी पसलियां टूटी हुई और लिवर rupture होना उल्लेखित है तथा मृत्यु का कारण INJURY TO VITAL ORGANS लेख किया गया है। क्यूरी रिपोर्ट में डाक्टर ने मृत्यु का कारण वाहन के टकराने से आई चोट के कारण मृत्यु होना बताया है तथा मृतक का विसरा जांच के लिये एफएसएल भेजा गया है। घटना स्थल निरीक्षण के दौरान मौके पर वाहन के इंडिकेटर तथा साईड मिरर के टूटे हुए टुकडे पाये गये। घटना स्थल नेशनल हाईवे का है जहां वाहनों का आवागमन लगातार जारी रहता है।
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बस्तर जितेन्द्र सिंह मीणा व्दारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर श्रीमती निवेदिता पॉल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष जांच टीम व्दारा हर पहलू से घटना की जांच की गई तथा सायबर सेल टीम एवं सिटी सर्विलांस टीम द्वारा भी सभी तकनीकी पहलुओं पर जांच कर विश्लेषण किया गया है। मृतक घर से प्रातः लगभग चार बजे टहलने के लिये निकला था लगभग पौने पाँच बजे तक उसका मोबाईल एक्टिव था तथा उसकी बात हो रही थी उसके पश्चात स्पॉट से गुजरने वाले सभी वाहनों का सीसीटीवी कैमरा फुटेज की मदद से तस्दीक किया गया जिसमें पाया गया कि एक छोटा हाथी वाहन घटना दिनांक को उक्त समय पर घटना स्थल से गीदम रोड की ओर कास किया है सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर उक्त TATA ACE (छोटा हाथी) का नम्बर CG 10 BE 4271 होना पाया गया।
घटना स्थल से जप्त इंडिकेटर तथा साईड मिरर की फोटो शोरूम में तथा मैकेनिक को दिखाने पर TATA ACE (छोटा हाथी) होने की संभावना व्यक्त की गई। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ट्रेक करने पर उक्त वाहन एच०पी०गैस एजेंसी शांति कुंज बचेली का होना पता चला जिसके बाद टीम द्वारा बचेली जाकर शांति कुंज गैस एजेन्सी में पूछताछ करने पर उक्त वाहन एजेन्सी में सप्लाई हेतु प्रयुक्त होना पता चलने पर वाहन को देखकर वाहन के चालक राधेश्याम विश्नोई व सहचालक दिनेश विश्नोई से पूछताछ करने पर दिनांक 16.01.2023 को घटना स्थल पर दुर्घटना घटित करना स्वीकार किया। टूटे हुए इंडिकेटर के टुकडे एवं फूटे हुए साईड मिरर के टुकडों को भी वाहन मैकेनिक से उक्त वाहन से चेक कर मिलान कराया गया जो चेक करने के उपरांत टूटे हुए इंडिकेटर के टुकडे एवं फूटे हुए साईड मिरर इसी वाहन के होने की पुष्टि किया गया। सम्पूर्ण जांच पर आरोपी राधेश्याम विश्नोई पिता भंवरलाल विश्नोई उम्र 19 वर्ष निवासी नन्वेव, तहसील फलोदी, थाना जाम्बा, जिला जोधपुर (राजस्थान) के विरूद्ध अपराध धारा 304 (A) भादवि० का पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी राधेश्याम के कब्जे से उपरोक्त वाहन को जप्त कर दिनांक 23.01.2023 को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के नेतृत्व में टीम के सदस्यों एसडीओपी. केशलूर एश्वर्य चंद्राकर, डीएसपी अजाक नासिर बाटी, डीएसपी (सायबर) गीतिका साहू, डीएसपी दिलीप कोशले, निरीक्षक संतोष सिंह थाना प्रभारी कोड़ेनार, निरीक्षक धनजंय सिन्हा थाना प्रभारी परपा, निरीक्षक बुधराम नाग थाना प्रभारी अजाक जगदलपुर, निरीक्षक विकास चंद राय रक्षित केन्द्र जगदलपुर, निरीक्षक लालजी सिन्हा सायबर सेल जगदलपुर, निरीक्षक तारिक हरीश सिटी सर्विलांस सिस्टम एवं डायल 112 प्रभारी जगदलपुर, उप निरीक्षक अमित सिदार, सहायक उप निरी० प्रमोद सिन्हा थाना कोड़ेनार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments