जगदलपुर : अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर थाना बोधघाट पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी।
होम गार्ड लाइन के पास में तस्करी करते पकड़े गये दो आरोपी
720 नग अवैध नशीली टेबलेट और 6 नग नशीली सिरफ बरामद
प्रतिबंधित नशीली दवाई की अनुमानित कीमत 6558/- रूपये
2 मोबाईल, नगद राशि 6980/- रूपये और एक हीरो हौंडा मोटरसायकल अनुमानित कीमती 40000 ज़प्त किया गया
एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों पर थाना बोधघाट में की गई कार्यवाही
नाम आरोपीः-
1. रजनीश जोना पिता स्व जयरत्नम जोना उम्र 48वर्ष, नि0 शांतिनगर वार्ड क्र 25 जगदलपुर।
2. रिंकू नायडू पिता स्व0 अप्पल नायडू उम्र 29वर्ष नि0 हाटकचोरा अनुकूलदेव वार्ड जगदलपुर।
उक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। संदेहियों से नाम पता पूछने पर उसने अपना अपना नाम रजनीश जोना एवं नितेश उर्फ रिंकू नायडू निवासी जगदलपुर का होना बताये जिसके संयुक्त अधिपत्य में रखे झोला की तलाशी लेने पर अवैध नशीली दवाई व सिरफ मिला जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियों ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया। आरोपियों का उक्त कृत्य एन°डी°पी°एस° एक्ट की परिधि में आने पर उक्त दवाईयों को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया है।
आरोपियों के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 21 बी. एन°डी°पी°एस° एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया है। मामले में आरोपीयो के कब्जे से नशीली tablets 90 पत्ता कुल 720 नग, 6 नग नशीली सिरफ, 2 नग मोबाईल व 1 हीरो हौंडा मोटर सायकल कीमती अनुमानित 40000/- व नगद 6980/-रूपये को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों को मामलें में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया हैं। जप्तशुदा दवाईयाॅ की अनुमानित कीमत 6558 रूपये आंकी गई है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
0 Comments