बस्तर रेंज अंतर्गत नीलामी हेतु प्रस्तावित वाहनों को संबंधित जिला/इकाई मुख्यालय में नीलामी के एक दिन पूर्व तक देखा जा सकेगा।

बस्तर रेंज अंतर्गत नीलामी हेतु प्रस्तावित वाहनों को संबंधित जिला/इकाई मुख्यालय में नीलामी के एक दिन पूर्व तक देखा जा सकेगा।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । छत्तीसगढ़ शासन, पुलिस विभाग, बस्तर रेंज के अपलेखित व कण्डम घोषित कुल 112 वाहनों (27 नग हल्के/मध्यम/भारी वाहन तथा 85 नग मोटर साईकिल) को भारत सरकार के उपक्रम (MSTC Ltd.) Metal Scrap Trading Corporation Ltd. एम.एस.टी.सी. लिमिटेड रायपुर, के माध्यम से नीलामी की कार्यवाही सम्पादित किया जा रहा है। पुलिस विभाग के अपलेखित वाहनों के इच्छुक क्रेता MSTC Ltd के वेब साईट (www.mstcecommerce.com) पर Auction एवं General Auction विकल्प का चयन कर वांछित जानकारी एवं शुल्क जमा कर पंजीयन करा सकते है, जिसके बाद ऑनलाईन (Online) नीलामी की कार्यवाही में सम्मिलित हो सकेंगे। वाहन संबंधी जानकारी को अन्य वेब साईट (www.mstcindia.co.in) पर भी देखा जा सकता है।



एम.एस.टी.सी. लिमिटेड, रायपुर द्वारा वर्तमान तय विज्ञापन कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 10, 11 एवं 12 जनवरी 2023 (तीन दिवस) को प्रतिदिन क्रमशः 38, 38 एवं 36 नग कुल 112 वाहनों के लिये ऑनलाईन नीलामी की कार्यवाही की जायेगी। ऑनलाईन नीलामी की कार्यवाही प्रत्येक निर्धारित दिन के 12 बजे से शाम 4 बजे तक (कुल चार घंटों तक) सम्पादित होगी, इस दौरान क्रेता अपनी बोली (Bid) ऑनलाईन के माध्यम से अंकित कर प्रस्तावित कर सकेंगे। नीलामी की कार्यवाही में सम्मिलित होने संबंधी आवश्यक जानकारी एवं सहायता, एम.एस. टी.सी. लिमिटेड, रायपुर के प्रतिनिधियों से दूरभाष नंबर 0771-2432481 एवं मोबाईल नंबर 9886056499 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

बस्तर रेंज अंतर्गत नीलामी हेतु प्रस्तावित वाहनों को संबंधित जिला/इकाई मुख्यालय में नीलामी के एक दिन पूर्व तक प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक देखा जा सकेगा एवं नीलामी की उपरोक्त प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकेंगे।






Post a Comment

0 Comments