जगदलपुर : ग्राम कोरपाल में बस्तर पुलिस द्वारा आमचो बस्तर आमचो पुलिस के मूलमंत्र के साथ ग्राम सम्पर्क अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उ०म०नि० एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पाल के मार्गदर्शन एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा निरीक्षक धनजंय सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आमचो बस्तर आमचो पुलिस के मूलमंत्र के साथ ग्राम सम्पर्क अभियान के अंतर्गत ग्राम कोरपाल में कार्यक्रम आयोजित किया थाना परपा दिनांक 14.01.2023 को ग्राम सम्पर्क अभियान एवं सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का ग्राम कोरपाल में रखा गया था।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को साइबर संबंधी अपराध एवं उनसे बचाव के उपाय, महिला / बालिका संबंधी अपराध, नशीले पदार्थ व उनके दुष्प्रभावों एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई।
ग्रामीणों को उनके ग्राम के बीट प्रभारी व कर्मचारी के बारे में अवगत कराकर उनके मोबाईल नम्बर दिये गये। ग्रामीणों से ग्राम के संबंध में चर्चा कर वर्तमान में चल रहे सामाजिक धार्मिक परिस्थितियों से ग्राम वासियों को अवगत कराकर शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग हेतु आग्रह किया गया साथ ही ग्राम की समस्या या शिकायत
के बारे में जानकारी ली गई।
थाना प्रभारी एवं उपस्थित स्टाफ द्वारा ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या एवं अपराध / संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने बताया गया।
ग्राम सम्पर्क अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों एवं पुलिस के मध्य दूरी को कम करना, ग्रामीणों के मन में पुलिस के प्रति झिझक को दूर करते हुए सकारात्मक छवि बनाना है।
कार्यक्रम में ग्राम पंच, ग्रामीण मंगतु कर्मा, नन्दु लाल कश्यप, सुकमन मण्डावी, हाबिल कश्यप, हड़मा मरकाम, जगत कश्यप, लैखन मण्डावी, श्रीमति सुमनि कश्यप, श्रीमति सोमारी मरकाम, ग्राम के युवा साथी एवं केशलूर एसडीओपी ऐश्वर्य चन्द्रकार एवं थाना परपा से थाना प्रभारी परपा निरीक्षक धनजंय सिन्हा, उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम, सहायक उपनिरीक्षक राजेश बेरू, प्रधान आरक्षक मानक बघेल, नुपूर भारती, आरक्षक मंगलसाय कश्यप और बंशी मौर्य उपस्थित रहे।
0 Comments