बैकुंठपुर : राष्ट्रीय महात्मा गांधी पुण्यतिथि 'शहीद दिवस' स्व. डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरिया में मनाया गया।
छत्तीसगढ़ ( बैकुंठपुर ) ओम प्रकाश सिंह। राष्ट्रीय महात्मा गांधी पुण्यतिथि 'शहीद दिवस' स्व. डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरिया में प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. राहुल आर्य की अध्यक्षता एवं अधिष्ठाता डॉ. डी. के. गुप्ता के मार्गदर्शन में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण एवं श्रद्धा-सुमन अर्पित कर किया गया। प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. आर्य ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रेरणादायक जीवन-प्रसंगों का उल्लेख कर उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की। डॉ. निर्मोध प्रभा ने राष्ट्रपिता की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं स्वयंसेवकों को उनके आदर्श - 'सादा जीवन एवं उच्च विचार' का सफलता-प्राप्ति के लिए अनुसरण करने की अपील की।
डॉ. एस. के. सिंह ने जीवन में कभी भी ऊंच-नीच की भावना नहीं रखने की आवश्यकता पर बल दिया तथा सभी मनुष्यों के एक समान होने एवं सभी को एक समान अधिकार प्राप्त होने की बात बताई। 'वैष्णव जन' एवं 'राम राम सीताराम' भजन सभी को सुनाये गए।
मंच-संचालन एवं धन्यवाद-ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस.के. घृतलहरे ने किया। महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. संदीप नवरंग, अंकुर गुप्ता सहित कर्मचारीगण पूनम सिंह एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक छात्र उपस्थित रहे।
0 Comments