जगदलपुर : रेल्वे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बोधघाट, जगदलपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित किया गया।

जगदलपुर :  रेल्वे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बोधघाट, जगदलपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित किया गया।




छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) बस्तर दर्पण  ।  रेल्वे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बोधघाट, जगदलपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीलाल शर्मा, अतिथियों एवम स्कूल के शिक्षकों के द्वारा माता सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर दुर्गा शंकर नायक, जिला समन्वयक, यूनीसेफ द्वारा बालिका दिवस का महत्व बताते हुए,बालिका शिक्षा, किशोर सशक्तिकरण, जीवन कौशल और समय प्रबंधन विषय पर उपस्थित बच्चों का उन्मुखीकरण किया गया।




श्रीमती संध्या सिंग, पर्यवेक्षक, जगदलपुर शहरी द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ साथ मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के विषय मे बताते हुए विशेष रूप से मेंस्ट्रुअल कप के उपयोग पर जानकारी दी गई। संदीप दुबे DPM, शहरी स्वास्थ्य मिशन द्वारा बालिकाओं के स्वास्थ्यगत समस्याओं व टीकाकरण के साथ साथ शहरी क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में HB टेस्ट कर आवश्यक पोषण प्रबंधन के विषय मे विस्तार से चर्चा की गई।



श्रीमती वेबियाना हेमरोज, प्रभारी(पींक टीम) द्वारा बालिकाओ की सुरक्षा, विभिन्न अपराधों व उनके परिणामो के साथ साथ धाराओं के बारे में बताया गया। साथ हमर बेटी हमर अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया। श्रीमति निशा पांडेय, पर्यवेक्षक द्वारा किशोरावस्था में पोषण प्रबंधन और खास कर माहवारी के समय पोषण प्रबंधन के विषय मे बताया गया। 



डॉ विजय शंकर शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा बाल अधिकार, बाल श्रम, बाल विवाह, पाक्सो अधिनियम व चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर के बारे अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के अंत मे श्रीमती अर्चना समसंग, परियोजना अधिकारी, जगदलपुर शहरी द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए शाला प्रबंधन को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
यूनीसेफ के जिला समन्वयक स्कूल वाश समन्वयक रामचरण बघेल, पुलिस विभाग से श्रीमती देवकी कश्यप व स्कूल के शिक्षक/शिक्षिकाएं विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती हीना विश्वास व हसीन अहमद द्वारा किया गया।







Post a Comment

0 Comments