‘‘सद्भावना कप’’ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन।
थानों में प्रतियोगिता हेतु निःशुल्क पंजीयन।
27 जनवरी से 5 फरवरी तक थाना स्तर होगा लीग मैच।
दिनांक 7 एवं 8 फरवरी 2023 को मुख्यालय नारायणपुर में होगा सेमीफाईनल
9 फरवरी को बालक हाई स्कूल ग्राउण्ड में होगा फाईनल मुकाबला।
सेमीफाईनल एवं फाईनल मैच के प्रतिभागियों को रुकने, रहने व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था।
सेमीफाईनल एवं फाईनल के प्रतिभागियों को जर्सी एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार।
छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, सदानंद कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा बुनियादी पुलिसिंग पर कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आम जनता से समन्वय स्थापित कर सामुदायिक पुलिसिंग के दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में जिला नारायणपुर में ‘‘सद्भावना कप’’ नामक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने की योजना है। उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता में क्रिकेट टीम का पंजीयन जिले के सभी थानों में निःशुल्क रूप से किया जाना है एवं दिनांक 27 जनवरी से 5 फरवरी 2023 तक क्रिकेट मैच का आयोजन प्रत्येक थाना स्तर पर पुलिस विभाग के तत्वाधान में आयोजित होगा।
02). बेनूर - कृष्णा प्रसाद जांगड़े 9407740483
03)- कुरूषनार - उपेन्द्र कुमार 9131344346
04). फरसगांव - मुकेश सोम 6263320420
05). झारा - सखाराम मण्डावी 9479194203
06). धौड़ाई - मनोज बंजारे 9425262243
07). छोटेडोंगर - अजय सोनकर 9479194210
08). धनोरा - लक्ष्मण कुमेटी 7987114635
09). ओरछा - उत्तम गावडे 9479194808
10). कुकड़ाझोर - प्रहलाद साहू 9424294838
11)- एड़का - नरेश देशमुख 9407606310
12). कोहकामेटा - मनोज सिंग 9406051706
13). भरण्डा - गणेश यादव 8435040811
14). सोनुपर - मनोज साहू 9406352890
0 Comments