JAGDALPUR : इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया " प्रदेश पत्रकार यूनियन " के संभागीय कार्यालय का उद्घाटन

 

JAGDALPUR : इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया " प्रदेश पत्रकार यूनियन "  के संभागीय कार्यालय का उद्घाटन



_• इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने फीता कटकर किया भवन का उद्घाटन_




छत्तीसगढ़ (  बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  नगर स्थित प्रदेश पत्रकार यूनियन कार्यालय का उद्घाटन इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीवशर्मा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में " प्रदेश पत्रकार यूनियन " के संभागीय अध्यक्ष कुमार रोहित ने यूनियन की कार्यशैली और पत्रकारों की एकता के विषय में अपने वक्तव्य में बातें कहीं। मुख्य अतिथि के रूप में राजीव शर्मा ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता के विषय में कहा और उन्होंने अपने वक्तव्य में यूनियन से जुड़े समस्त पत्रकारों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करने को कहा। उन्होंने यूनियन के भविष्य को लेकर साधुवाद दिया। अंत में संघ के संरक्षक विमलेंदु शेखर झा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने राजीव शर्मा के मिलनसार व्यक्तित्व और नेतृत्वक्षमता की प्रशंसा करते हुए, इतने व्यस्त गणतंत्र दिवस के दिन में पत्रकार यूनियन के कार्यक्रम में शामिल होने पर उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के बाद वे सीधे " प्रदेश पत्रकार यूनियन " के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने आए।




इसके पश्चात अतिथियों और पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों के साथ राजीव शर्मा ने प्रदेश पत्रकार यूनियन के संभागीय कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यालय का अवलोकन करके, सभी पत्रकार साथियों को बधाई दी। सभी अतिथियों ने स्वल्पाहार ग्रहण करके अपने अपने विचार व्यक्त किए।



" प्रदेश पत्रकार यूनियन " की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कुमार रोहित (संभागीय अध्यक्ष), विमलेंदु शेखर झा (संरक्षक), शेख अशफाक (जिलाध्यक्ष) महेश राव (संरक्षक), एकनाथ पटेल (जिला उपाध्यक्ष), राहुल पांडे, सतीश साहू, चुम्मन कुमार दास (जिला प्रवक्ता), विशाल सोनी (जिला कोषाध्यक्ष), सुखनाथ नाग (सह सचिव), अनुप दास, ओम प्रकाश सिंह, वेदांत झा, अमित बाजपेयी, रजत डे, राजा ध्रुव, सागर कामिक और समस्त सदस्यगण ने महती भूमिका निभाई।



विभिन्न समाजों, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, अलेक्जेंडर चेरियन, हरीश साहू (साहू समाज), मोहन पटेल, बुदेश्वर पटेल (माली मरार समाज), साधु राम दुल्हानी, विनय पाठक, धर्मेंद्र महापात्र, श्रीनिवास रथ, मोहम्मद अल्ताफ, बासकी, नरेश संकट, श्रीवास्तव उपस्थित थे।






Post a Comment

0 Comments