जगदलपुर : जन सुविधा एवं प्रशासनिक कारणों से चौकी बकावंड जिला बस्तर (छ0ग0) को चौकी बकावंड से थाना बकावंड उन्नयन किया गया।

 

जगदलपुर : जन सुविधा एवं प्रशासनिक कारणों से चौकी बकावंड जिला बस्तर (छ0ग0) को चौकी बकावंड से थाना बकावंड उन्नयन किया गया।




छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । छत्तीसगढ शासन गृह (पुलिस) विभाग महानदी भवन रायपुर के आदेश क्र0 एफ-3-76/2022 / बजट / गृह- दो रायपुर दिनांक 09.01.2023 के तहत जन सुविधा एवं प्रशासनिक कारणों से चौकी बकावंड जिला बस्तर (छ0ग0) को चौकी बकावंड से थाना बकावंड उन्नयन करने आदेश के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी०, उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में दिनांक 01.02.2023 को लखेश्वर बघेल अध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण एवं विधायक विधानसभा बस्तर करकमलों से चौकी बकावंड का थाना बकावंड के रूप में उन्नयन किया गया



 थाना बकावंड के प्रथम थाना प्रभारी के रूप में चन्द्रशेखर श्रीवास को कर्तव्यरत किया गया। 



उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स योगेश देवांगन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी घनश्याम कामडे, एसडीएम बस्तर ओमप्रकाश वर्मा, थाना प्रभारी नगरनार जयप्रकाश गुप्ता, थाना प्रभारी करपावंड सुरेन्द्र श्रीवास्तव, थाना प्रभारी बस्तर लीलाधर राठौर एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं थाना बकावंड सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 



ज्ञातव्य है कि पूर्व में चौकी बकावंड की स्थापना वर्ष 1982 में हुई थी जिसमें 30 ग्राम सम्मिलित थे

 

थाना बकावंड उन्नयन होने से थाना करपावंड के दो ग्राम करंजी, बोरीगांव, एवं थाना बस्तर के तीन ग्राम किंजोली, छोटेदेवडा, छोटेदेवडा - 2 को सम्मिलित किया गया। 



थाना बकावंड में वर्तमान में कुल 35 ग्राम सम्मिलित है



Post a Comment

0 Comments