जगदलपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा रविवार 12 फरवरी को, बस्तर जिले के 14 केंद्रों में 4821 अभ्यर्थी होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा रविवार 12 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसके लिए बस्तर जिले 14 केंद्र बनाए गए हैं, 4821 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे शाम 5 बजे तक एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।
परीक्षा के लिए बस्तर जिले में जगदलपुर स्थित काकतीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो, दंतेश्वरी शासकीय महिला महाविद्यालय, झाड़ा सिरहा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, क्राइस्ट कॉलेज, सूर्या कॉलेज, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रेलवे कालोनी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अग्रसेन चौक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तितिरगांव, शहीद भगत सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाल बाग, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आसना और धरमू माहरा शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज को केंद्र बनाया गया है।
0 Comments