शिक्षक के बिना विद्यालय में विद्यार्थी जीवन व्यर्थ है : केआर भवानी

शिक्षक के बिना विद्यालय में विद्यार्थी जीवन व्यर्थ है : केआर भवानी



केआर भवानी के सेवानिवृत पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया

छत्तीसगढ़ ( गीदम/दंतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । शिक्षक ही मूल रूप से समाज को बदल सकता है। जीवन का अर्थ ज्ञान के माध्यम से सीखने में एवं सीखने में शिक्षक के बिना विद्यालय में विद्यार्थी जीवन व्यर्थ है। गीदम विकासखण्ड अंतर्गत जावंगा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय बुच्चापारा के प्रधान अध्यापक केआर भवानी के सेवानिवृत होने के अवसर पर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने संस्कृतिक नृत्य एवं गायन से केआर भवानी सर का स्वागत किया।




विदाई समारोह कार्यक्रम में उन्हें शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया तथा ससम्मान विदाई दिया गया। यह कार्यक्रम संकुल केंद्र जावंगा 1 में किया गया। केआर भवानी का कार्यकाल 41 वर्ष तक उन्होंने शिक्षक के रूप में सेवा दी। सेवाकाल के दौरान उन्होंने कई जगह अपनी सेवा एवं साल 2009 से ग्राम जावंगा में सेवा देने के पश्चात फरवरी 2023 को सेवा निवृत हुए। 



केआर भवानी सर ने अपने कार्यकाल के अनुभव तथा सुख दुख यादों को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन नितिन विश्वकर्मा जावंगा संकुल समन्वयक ने भव्य रूप से आयोजित किया। माध्यामिक शाला जावंगा के प्रधान अध्यापक शोभाराम निषाद ने इस अवसर पर सम्मान समारोह में केआर भवानी सर के बारे में जानकारी दी।




इस कार्यक्रम में जावंगा सरपंच आरती कोवासी, पूर्व सरपंच बोमड़ा राम कोवासी, बीएमसी अनिल शर्मा, संकुल समन्वयक धनेंद्र सोनी, कैलाश कश्यप, जितेंद्र चौहान, प्रदीप गर्ग, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, नितिन विश्वकर्मा, योगेश सोनी, जीपी नाग, संकुल केंद्र जावंगा 1 एवं 2 तथा संकुल केंद्र गुमड़ा के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।





Post a Comment

0 Comments