दन्तेवाड़ा : जवानों की शहादत पर गांधियों के लिए सड़कों में गुलाब बिछाना शर्मनाक-नेताम।

 

दन्तेवाड़ा : जवानों की शहादत पर गांधियों के लिए सड़कों में गुलाब बिछाना शर्मनाक-नेताम।




छत्तीसगढ़ ( दंतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह ।  प्रदेश में लगातार अपराध, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार बढ़ रहा और छत्तीसगढ़ प्रदेश का मुखिया गांधी परिवार की तीमारदारी में व्यस्त है। यहां आए दिन जवानों की शहादत हो रही है पर मुख्यमंत्री को शर्म नहीं आती वो गांधी परिवार को शहीद जवानों से ज्यादा पूजनीय मानते हैं इसलिए तो शहीद जवानों की जगह वो प्रियंका गांधी के लिए सड़कों में 6 हजार किलो गुलाब बिछा देते हैं।





रामू नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा ,उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की तरह कम और गांधी परिवार के मैनेजर की तरह ज्यादा नजर आते हैं


छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की बात करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब प्रदेश में नक्सली छत्तीसगढ़ के बेटों की हत्या कर रहे होते हैं तो वह गांधी परिवार की गुलामी करते हुए बेशर्मी से सड़कों में गुलाब सजा रहे होते हैं


रामू नेताम ने कहा कि सत्ता के इन 4 वर्षों में मुख्यमंत्री बघेल केवल गांधी परिवार के इशारों पर छत्तीसगढ़ का पैसा दूसरे राज्यों के चुनाव में झोंकते रहे

जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि शनिवार को जब सुकमा और कांकेर जिले में नक्सली हमले में शहीद हमारे पुलिस जवानों की के खून से लथपथ शव लाए जा रहे थे तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेशर्मी से प्रियंका गांधी की आवभगत ने मस्त थे ,एक प्रदेश के मुखिया का इस तरह का व्यवहार न केवल निंदनीय अपितु प्रदेश पर कलंक है

रामू नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कभी भी अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किया वो मुख्यमंत्री बने रहने के लिए गांधी परिवार के गुलामी को ही सर्वोपरि माना

आज जब प्रदेश में नक्सलवाद लगातार प्रदेश पर हावी हो रहा तब भी वो जनता और सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ाने की जगह कार में लटक कर प्रियंका गांधी को कांग्रेसियों की पुष्प वर्षा से बचा रहे थे ।

रामू नेताम ने कहा कि प्रदेश की जनता सब देख रही है कांग्रेस के असंवेदनशील व्यवहार का जवाब आने वाले समय पर अवश्य देगी ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का व्यवहार छत्तीसगढ़ प्रदेश को अपमानित करने वाला है इसलिए उन्हें पद में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है





Post a Comment

0 Comments