जगदलपुर : खिडखिडी खिला रहे पांच जुआडियान पर थाना बकावंड पुलिस की कार्यवाही-टीआई, चन्द्र शेखर श्रीवास।

जगदलपुर : खिडखिडी खिला रहे पांच जुआडियान पर थाना बकावंड पुलिस की कार्यवाही-टीआई, चन्द्र शेखर श्रीवास




जिला बस्तर में जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान





छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  उमनि व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना क्षेत्रों में जुआ सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाकर अधिकाधिक धरपकड कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। 



जिसके परिपालन में थाना प्रभारी बकावंड निरीक्षक चन्द्रशेखर श्रीवास के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार जुआ सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाकर धरपकड का प्रयास किया जा रहा था। इसी तारतम्य में दिनांक 17.02.2023 को मुखबीर सूचना पर ग्राम झिटकागुडा वार्षिक मेला स्थल में कुछ व्यक्तियों द्वारा खिडखिडी नामक जुआ खिलाये जाने की सूचना मिलने पर थाने से गठित टीम द्वारा मौके पर पंहुच कर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी रेड कार्यवाही कर खिडखिडी खिला रहे। 



पांच जुआडियान क्रमशः
(1) मानसिंग हरिजन पिता स्व प्रमानंद हरिजन जाति हरिजन उम्र - 55 वर्ष निवासी कोटनियागुडा राजोरा थाना कोसागुमडा (2) विश्वनाथ समरत पिता धनोराम समरत उम्र - 32 वर्ष जाति भतरा निवासी भैंसाबेडा थाना कोसागुमडा, (3) बलराम झाली पिता स्व घासीराम झाली उम्र- 38 वर्ष जाति चण्डार निवासी बजावंड बुनकर पारा, थाना नगरनार (4) प्रहलाद भतरा पिता चैतन भतरा उम्र - 35 वर्ष जाति भतरा निवासी भैंसाबेडा थाना कोसागुमडा , (5) नारायणा हरिजन पिता स्व गुरू हरिजन उम्र- 27 वर्ष जाति हरिजन निवासी कोटनियागुडा राजोरा थाना कोसागुमडा उडिसा को पकड़ा गया।



जिनके कब्जे से ( 1 ) नगद 7520 /- रूपये ( 2 ) झण्डा, मुण्डा, ईट, चिडी, पान, हुकुम का बना हुआ प्लास्टिक का गोटा 6 नग ( 3 ) झण्डा, मुण्डा, ईट, चिडी, पान, हुकुम का बना हुआ प्लास्टिक का पर्दा 1 नग ( 4 ) बांस का बना टुकनी को जप्त कर सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियों के विरूद्ध धारा - 4 ( ख ) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।




इस कार्यवाही थाना बकावंड से उपनिरीक्षक टुमनलाल डडसेना प्र. आर - 960 मोहन कश्यप, प्र. आर- 962 बलराम कश्यप, आर- 992 बलीराम भारती, स०आर- 5264 भोलाराम बघेल, सैनिक नायक 202 सीताराम की प्रमुख भुमिका रही।





Post a Comment

0 Comments