जगदलपुर : आसना स्थित बादल में मनाया गया "भूमकाल दिवस" मनाया गया।
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । शहीद गुण्डाधुर की याद में शुक्रवार को आसना स्थित बादल में भूमकाल दिवस मनाया गया। शहीद गुण्डाधुर ने जल, जंगल, जमीन और बस्तर के हितों के रक्षा के लिए भूमकाल विद्रोह की शुरुआत की थी, इस दिन को याद करते हुए बादल भूमकाल दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर बादल में निबंध,चित्रकला और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बादल में आयोजित भूमकाल दिवस के अवसर पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि हमें शहीद वीरगुंडाधुर, डेबरी धुर और उनके साथियों के बलिदान को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
इस दौरान गंगाधर धुर ने वीर शहीद गुंडाधुर के जीवनी के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही बादल के सदस्यों और स्कूली बच्चों और बादल में प्रशिक्षण ले रहे छात्र- छात्राओं ने शहीद गुण्डाधुर को याद करते हुए देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। बादल की टीम ने वीर शहीद गुंडाधुर पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी।
0 Comments