जगदलपुर : लुटपाट के मामले में तीन अपचारी बालकों को पकड़ने में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मिली सफलता-टीआई, एमन साहू।
तीनो मोटर सायकल में सवार होकर, चाकू दिखाकर, प्रार्थी से किये थे लुटपाट
घटना को अंजाम देकर हो गये थे तीनो फरार
सीसीटीव्ही0 फुटेज से हुई तीनो अपचारियों की पहचान
महज 3 घंटे में तीन अपचारी बालक कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बस्तर जिले में सिटी कोतवाली क्षेत्र धरमपुरा नंबर 1 बाजार में हुये लुटपाट के आपराधिक वारदात को अंजाम देकर फरार अपचारी बालकों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 16.02.2023 के रात्रि 20ः00 बजे प्रार्थी बंशी कश्यप अपने आटो में बैगन भरकर, कुड़कानार होते हुये जगदलपुर संजय मार्केट आ रहा था। तभी धरमपुरा नंबर 1 बाजार के पास, मोटर सायकल सवार तीन व्यक्तियों ने आटो को रोका और एक व्यक्ति ने चाकू दिखाकर प्रार्थी के पेंट जेब में हाथ डालकर रखे 10,000/-रूपये को लूट लिये और हाथ थप्पड़ से मारपीट कर तीनो फरार हो गये थे जिस पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 394,34 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारीः-
0 Comments