जगदलपुर : मुकबधिर गुमशुदा को दस्तायाब करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता, महज 10 घंटे के भीतर गुमशुदा का दस्तयाब शहर में लगे सीटीवी के माध्यम से मिली सफलता।
यातायात पुलिस के मेहनत से हुई गुमशुदा की पहचान।
नाम गुम इंसान -
कु. गायत्री मानिकपुरी पिता सुभाष मानिकपुरी उम्र 19 साल निवासी ग्राम बड़े मारेगां थाना परपा जिला बस्तर (छ0ग0)
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया श्रीमती बिनू हिरवानी संरक्षण अधिकारी व्य जगदलपुर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि कु० गायत्री मानिकपुरी पिता स्व० सुभाष मानिकपुरी उम्र 19 साल नि0 बड़े मारेंगा थाना परपा जगदलपुर जो सुनने व बोलने में असमर्थ है अपने स्वेच्छा से सखी वन स्टॉप सेंटर जगदलपुर में रह रही थी कि आज दिनांक 10.03.2023 लगभग 08:30 बजे सखी वन स्टॉप सेंटर से बिना किसी को बताये कहीं चली गयी है कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर में गुम कमांक-13/2023 कामय का जाँच में लिया गया।
जिस दौरान संजय मार्केट में ड्रियुटी पर तैनात यातायात आरक्षक क0 924 अजीत कुमार किस्पोटूटा ने गुम इसांन कु० गायत्री मानिकपुरी जो आटो में बैठ रही थी। उसी समय आरक्षक द्वारा मोबाईल में आये फोटो से पहचान कर, यातायात पेट्रोलिंग के माध्यम से थाना में गुमइंसान को विधिवत् दस्तायाव कर, वैधानिक कार्यवाही की गई। इंसान कु० गायत्री मानिकपुरी को कायमी पश्चात 10 घंटा अंदर टीम द्वारा दस्तायाय करने में सफलता प्राप्त की गई है।
0 Comments