सुकमा : मराईगुडा व लिगंलापल्ली कैम्प में 217वीं बटालियन के०रि०पु०बल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम काआयोजन किया गया।

 

सुकमा : मराईगुडा व लिगंलापल्ली कैम्प में 217वीं बटालियन के०रि०पु०बल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम काआयोजन किया गया।


छत्तीसगढ़ ( मराईगुडा व लिगंलापल्ली-सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । सतीष कुमार दुबे, कमाण्डेन्ट-217 बटा0 के0रि0पु0बल के दिशा-निर्देशानुसार दिनांक 02/03/2023 को छत्तीसगढ़ राज्य के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जिला-सुकमा, थाना-मराईगुडा के मराईगुडा व लिगंलापल्ली कैम्प में 217वीं बटालियन के०रि०पु० बल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। 



इस सिविक एक्शन प्रोग्राम में आस-पास गॉवों के गरीब ग्रामीण शामिल हुए। सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सरोज कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी, परि०) द्वारा सोलर लैम्प, रेडियो, फलदार पौधे आदि सामान वितरण किया तथा चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें श्रीमति एम० जी० प्रत्युशा (चिकित्सा अधिकारी) द्वारा ग्रामीणों की जांच की गई एंव जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। सिविक एक्शन प्रोग्राम के दौरान उपस्थित सभी ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को को एफ व जी/217 बटा० के०रि०पुoबल द्वारा जलपान भी कराया गया। 

इस शुभ अवसर पर सरोज कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी, परि०), कुल बहादुर थापा (उप कमाण्डेन्ट), ने ग्रामीणों को माओवादियों के शोषण, अत्याचार और खोखली विचारधारा के विरूद्ध जागरूक किया और मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर अधीनस्थ अधिकारीगण एवं जवानों के साथ-साथ आस-पास गाँवों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।





Post a Comment

0 Comments