दंतेवाड़ा : बस्तर की समग्र उन्नति एवं विकास को समर्पित 231वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल- जावंगा गीदम।
छत्तीसगढ़ ( जावंगा गीदम-दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम उत्तमपारा थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा एवं जगरगुण्डा के आसपास के गांव थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा के अंतर्गत 231 वीं वाहिनी द्वारा पुलिस महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सेक्टर के दिशा-निर्देशानुसार, विनय कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा के मार्ग दर्शन में सुरेन्द्र सिंह कमाण्ड़ेंट 231 बटालियन के नेतृत्व में हरिकेश नाथ, सहायक कमाण्डेंट के द्वारा उत्तमपारा, कोण्ड़ापारा, सरपंचपारा व अटामीपारा में एवं ऋषभ कृष्णा सहायक कमाण्डेंट ने जगरगुण्ड़ा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का शिविर स्थापित कर ग्रामीणों को कृषि में उपयोग होने वाले उपकरण, बैट, बॉल, कैरम बोर्ड, बॉलीवॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन के साथ मलेरिया से बचाव हेतु मच्छरदानी इत्यादि ग्राम उत्तमपारा, कोण्ड़ापारा, सरपंचपारा व अटामीपारा एवं जगरगुण्डा में पानी की टंकी एवं खेलकूद का सामान ग्रामिणों को वितरित किया गया।
इस अवसर पर हरिकेश नाथ, सहायक कमाण्डेंट, कोण्ड़ापारा गाँव के सरपंच एवं जगरगुण्ड़ा के आसपास के गांवों के सरपंच अन्य अधीनस्थ अधिकारी, जवान तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थें।
हरिकेश नाथ, सहायक कमाण्डेंट एवं ऋषभ कृष्णा सहायक कमाण्डेंट 231 बटालियन ने ग्रामीणों को यह संदेश दिया कि कमाण्डेंट 231 वीं वाहिनी सुरेन्द्र सिंह का यह मानना है कि एक सशक्त गांव ही सशक्त देश का निर्माण करता है।
अत: इसी के मद्देनजर ग्राम वासियों को सक्षम बनाने , युवाओं के समग्र विकास के लिए खेल कूद की सामग्री दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुऐं उपलब्ध करवाई गई है। हम अपने क्षेत्र के ग्रामीणों के स्वास्थ्य, कृषि व मनोरंजन हेतु खेल-कूद के क्षेत्र में और बेहतर बनाने में अपना योगदान देना चाहते है।
ग्रामीणों के साथ मिलकर उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या में हम आपके साथ खड़े रहेगें। इस प्रकार के विकाशात्मक कार्यो से सुरक्षाबलों एवं ग्रामीणों के मध्य रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे और विकास एवं शांति की भी राह प्रशस्त होगी।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों के लिए शाकाहारी भोजन का भी प्रबंध किया गया था जिसमें ग्रामीणों को भोजन में दाल, चावल, सब्जी पुरी, अचार आदि खिलाई गई जिसें ग्रामीणों ने बहुत ही खुशी से खाया।
0 Comments