बालोद : बालोद जिले में एक बार फिर रफ्तार के कहर देखने को मिला, जहां तेज रफ्तार के चलते कार और ट्रक की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार को भी अपने चपेट में ले लिया, 4 कार सवार, 1मासूम बच्ची सहित कुल 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ ( पिच्चेटोला- बालोद ) ओम प्रकाश सिंह । बालोद जिले में एक बार फिर रफ्तार के कहर देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार के चलते कार और ट्रक की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार को भी अपने चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक मोटरसाइकिल और कार में सवार एक मासूम बच्ची के 4 कार सवार सहित कुल 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तो वहीं एक गंभीर रूप से घायल है।
जिन्हें डौंडी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जिला अस्पताल रेफर किया गया. मिली जानकारी के अनुसार जेन एस्टिलो कार में कुल 5 लोग सवार थे. जो बालोद जिला के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुबचेरा से नारायणपुर घर कंट्रक्शन काम में जा रहे हैं. तो वही मृत मोटरसाइकिल सवार जांजगीर चांपा के बतलाए जा रहे हैं।
पूरा मामला डौंडी-भानूप्रतापपुर मुख्य मार्ग बालोद व कांकेर जिले के अंतिम छोर ग्राम पिच्चेटोला के पास हुई. पुलिस द्वारा इस हादसे की वजह रफ्तार को बदला गया था. बहरहाल पूरे मामले में जांच कार्रवाई करते हुए मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया, आगे की जांच करवाई में पुलिस जुट गई है।
लगातार जिले में आयरन से भरे ट्रकों से मौत का सिलसिला जारी है बतलादे की बीते दिनों 22 फरवरी को बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग गुंडरदेही थाना क्षेत्र ग्राम खप्परवाड़ा के पास आयरन ओर (कच्चा लोहा) से भरी ट्रक एक कार को जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें मां बेटे सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।
मोटर साइकिल सवार मृतक: नकुल साहू जांजगीर-चापा निवासी।
0 Comments