दन्तेवाड़ा : नवाचार एवं अविष्कार केलिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आस्था विद्या मंदिर के बाल वैज्ञानिक व शिक्षक हुए सम्मानित

दन्तेवाड़ा : नवाचार एवं अविष्कार केलिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आस्था विद्या मंदिर के बाल वैज्ञानिक व शिक्षक हुए सम्मानित



रॉकेट लॉन्चिंग मिशन में शामिल होकर विश्व स्तर पर दंतेवाड़ा का नाम रोशन उपलब्धि करने वाले 11 प्रतिभागियों को जिला प्रशासन दंतेवाड़ा की ओर से सम्मानित किया गया



छत्तीसगढ़ ( गीदम/दंतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान और कार्यों को स्मरण करते हुए जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा द्वारा आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड किरंदुल के सहयोग से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय इंडोर स्टेडियम में वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान की थीम पर जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी आयोजित किया गया। 



राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत् छत्तीसगढ़ शासन, समग्र शिक्षा आभियान एवं स्कूल शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में माध्यमिक कक्षा 9वी से 10वी एवं उच्च माध्यमिक कक्षा 11वी से 12वी के विद्यार्थियों दो वर्ग में 84 मॉडल पर 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार ने अपने उद्बोधन में  लर्निंग आउटकम के बारे में बताया और सभी विद्यार्थियों से अपने विद्यार्थी जीवन के समय का सही तरीके से उपयोग करने की बात कही। 



जीवन में जो भी सीख रहे हैं उसे बेहतर करने की कोशिश करें। प्रैक्टिकल के माध्यम से ही बच्चें सीखते हैं। गीदम विकासखंड के एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ एवं हेमंत साहू के मार्गदर्शन में हर्ष गुप्ता एवं नारायण मौर्य द्वारा बनाई गई मल्टीडाईमेंशनल एप्लीकेशंस ऑफ कार्बन टेक्नोलॉजी मॉडल को प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसे 5000 रुपए नगद राशि का चेक व मोमेंटो देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। 



यह गर्व का विषय है कि भारत का पहला हाइब्रिड रॉकेट डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन तमिलनाडु के चेन्नई के पास पट्टीपुलम में लाइव लॉन्चिंग किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से 11 सहभागी शामिल हुए। लाइव रॉकेट लॉन्चिंग कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य से केवल दंतेवाड़ा जिले के आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल जावंगा गीदम के व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ के साथ छात्र अमित नाग, राहुल मरकाम, प्रिंस सोरी, पप्पू भारद्वाज, सहदेव वट्टी, सविनलाल मरकाम एवं सेजेस हिन्दी माध्यम दंतेवाड़ा के व्याख्यता टी विजयलक्ष्मी के साथ नीरज मरकाम, देबांश मंडल एवं नेहा ठाकुर सम्मिलित हुए। इसरो एवं डीआरडीओ से मान्यता प्राप्त मिशन में दंतेवाड़ा के छात्रों ने विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।



छत्तीसगढ़ व ओडिशा राज्य समन्वयक अमुजुरी विश्वनाथ के मार्गदर्शन में भारत के पहली हाइब्रिड रॉकेट एवं 150 पीको उपग्रहों का मॉडल को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा प्रदर्शित किया गया, जिसे देखने दर्शकों का आकर्षक केंद्र बना। विश्व स्तर पर दंतेवाड़ा का नाम रोशन उपलब्धि पर प्रतिभागियों को जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के ओर से कलेक्टर विनीत नंदनवार ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किय। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में गीदम विकासखंड के टीम में आस्था विद्या मंदिर जावंगा के अमित नाग एवं शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय बारसूर के दिव्या प्रधान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।




इस अवसर पर एसडीएम कुमार बिश्वरंजन, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, सहायक संचालक अहिल्या ठाकुर, आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया लिमिटेड किरंदुल जेनरल मैनेजर वाईवी राघवलु, सहायक प्रबंधक डॉ तेजप्रकाश, क्विज आयोजक नेहा नाथ, जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर गीदम विकास खंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पूनेम, आस्था विद्या मंदिर प्राचार्य गोपाल पांडे, अधीक्षक रविप्रकाश ठाकुर, कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारीयों, सर्व संकुल समन्व्ययक, सर्व शिक्षक और कर्मचारी बधाई व शुभकामनाएं दी।





Post a Comment

0 Comments