जगदलपुर : शहर में असामाजिक तत्व के व्यक्तियों पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही-टीआई, अमित कुमार शुक्ला।
आरोपीयों ने घर अंदर घुसकर किया गाली गलौच व मारपीट
आपसी विवाद को लेकर आरोपीयों ने किया था मारपीट
घटना के तत्काल बाद एक आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में
आरोपीयों के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज
नाम आरोपी:-
1. ओडी उर्फ सुभाष पिता दयाराम भारती जाति-स्वीपर उम्र 48 वर्ष नि० महारानी वार्ड जगदलपुर
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कुछ व्यक्तियों के द्वारा आपसी पुरानी रंजिश विवाद को लेकर घर अंदर घुसकर गाली गलौच व मारपीट कर लोहे के धारदार हथियार को लहराते हुये धमकी देने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि दिनांक 13.03.2023 को महारानी वार्ड जगदलपुर के कुछ लोगों के द्वारा प्रार्थिया श्रीमती ममता भारती के घर अंदर घुसकर गाली गलौच कर, हाथ थप्पड़ से मारपीट कर लोहे की धारदार वस्तु लहराते हुये धमकी देने, कि रिपोर्ट पर आरोपीयों के विरूद्ध थाना कोतवाली में (धारा 294,323,452,506,34 भादवि0 25,27 आर्म्स एक्ट) का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
प्रकरण में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली अमित कुमार शुक्ला के नेतृत्व कें टीम गठित कर, आरोपीयों का पता तलाश किया जा रहा था। जिस दौरान आरोपी ओडी उर्फ सुभाष को पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर तुरंत पकड़कर गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य तीन आरोपी फरार है, जिनका लगातार पता तलाश किया जा रहा है, गिरफ्तारी शीघ्र की जाती है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - अमित कुमार शुक्ला
सहा. उपनिरी. नीलाम्बर नाग, इंदू शर्मा
प्रआर. क्र. - नकुल कश्यप
आरक्षक - रवि सरदार, युवराज सिंह ठाकुर, प्रकाश नायक।
0 Comments