जगदलपुर : अवैध गाँजा बिक्री करते हुए पकड़ी गई महिला आरोपी नयामुण्डा अम्बेडकर वार्ड रैन बसेरा के पास जगदलपुर में की गई कार्यवाही- टीआई, दिलबाग सिंह।
महिला आरोपी नयामुण्डा अम्बेडकर वार्ड रैन बसेरा के पास जगदलपुर का स्थानीय निवासी
एन०डी०पी०एस० एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत की गई कार्यवाही
पेपर की पुडिया में 50/- रूपये व 100/- रूपये की पुडिया बनाकर बिकी करती थी कुल 60 नग पुडिया सहित एक पॉलिथीन में भरा खुला गांजा सहित पकड़ी गई।
गाँजा पुड़िया के बिक्री से प्राप्त 590 /- रूपये बरामद
कुल जप्त संपत्ति की अनुमानित कीमत-12,590 /- रूपये
नाम महिला आरोपिया
- सरिता कश्यप पति सलामत अली, उम्र लगभग 37 वर्ष, निवासी नयामुण्डा अम्बेडकर वार्ड रैन बसेरा के पास जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0।
उक्त टीम के द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर बताये हुये हुलिया व नाम की महिला की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम सरिता कश्यप पति सलामत अली, उम्र लगभग 37 वर्ष, निवासी नयामुण्डा अम्बेडकर वार्ड रैन बसेरा के पास जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0 का निवासी होना बतायी जिसके कब्जे के सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अंदर 60 नग पेपर में बनाया हुआ पुड़िया तथा एक पॉलिथीन में खुला रखा भरा हुआ मादक पदार्थ गांजा पाये जाने पर मौके पर इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौल किये जाने पर पुडिया से मिले गांजा का वजन 290 ग्राम तथा पॉलिथीन में भरा गांजा का वजन 910 ग्राम कुल 1.200 किलोग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 12,000 / - रूपये तथा तलाशी दौरान उससे प्राप्त नगदी रकम 590/- रूपये मिला जिसे मौके पर मामले में आरोपिया सरिता कश्यप का कृत्य एन०डी०पी०एस० एक्ट की दायरे में आने से महिला आरोपिया के विरूद्ध धारा 20 (ख) एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत थाना बोधघाट में अपराध क्रमांक 54 / 2023 पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। मामले की आरोपिया सरिता कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
0 Comments