जगदलपुर : पेषेवर ऑनलाईन ठगी करने वाले ठग को झारखण्ड के जामतरा से किया गया गिरफ्तार।

जगदलपुर : पेषेवर ऑनलाईन ठगी करने वाले ठग को झारखण्ड के जामतरा से किया गया गिरफ्तार।



आरोपी ठगी के षिकार करने वाले व्यक्ति को लिंक भेजकर एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाकर डेबिट कार्ड का नंबर पूछकर प्राप्त करते थे ओ.टी.पी.

प्रार्थिया से कुल दो लाख तैंतीस हजार आठ सौ चैवालिस रूपये (2,33,844/-) की आरोपी ने की थी ठगी

आरोपी सिम बदल बदल कर ऑनलाईन ठगी का किया करते थे काम

आरोपी से घटना में प्रयुक्त दो नग मोबाईल सिम सहित जप्त

आरोपी मूलतः झारखंड के जामतरा जिले का निवासी

नाम आरोपी-
मोहम्मद मंसूर अंसाी पिता अब्दुल हन्ना मियां, उम्र 22 वर्ष, निवासी नवाडीह पोस्ट शीतलपुर थाना करमाडाह जिला जामतरा (झारखण्ड)
              
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा ऑनलाईन ठगी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि घटना दिनांक 21/08/2022 से 22/08/2022 क मध्य प्रकरण की प्रार्थिया शारदा कड़ती निवासी ग्राम चिंतालंका जिला दंतेवाड़ा जो केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में सेवारत होने के साथ माँ दन्तेष्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर में तैनात हैं। आरोपी के द्वारा दिनांक 21/08/2022 को उनके मोबाईल पर फोन आया और अपना क्रेडिट कार्ड एक्टिव करवाने के लिये कहा जिस पर प्रार्थिया द्वारा एक्टिव करने से मना तथा उसे रद्द करने के लिये कहा। इस पर आरोपी द्वारा उसके मोबाईल पर एक लिंक भेजा व उसे भरने के लिये कहा गया। 



आरोपी द्वारा के्रडिट कार्ड रद्द करवाने के नाम एक और लिंक भेजकर एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवाकर प्रार्थिया के खाता से संबंधित डेबिट कार्ड का एक्सपायरी डेट और कार्ड के अंतिम दो नंबर की जानकारी लिया जाकर उसे बताया कि अभी आपके पास एक ओ.टी.पी. नंबर आयेगा उसे बताने पर आपका क्रेडिट कार्ड रद्द हो जायेगा। इस तरह झांसा देकर ओ.टी.पी. नंबर प्राप्त कर दिनांक 21/08/2022 से 22/08/2022 के मध्य आरोपी द्वारा प्रार्थिया के खाते से लगातार रकम आहरण करते हुए कुल (2,33,844/-रूपये) दो लाख तैंतीस हजार आठ सौ चैवालिस रूपये धोखधड़ी कर ऑनलाईन ठगी करते हुए रकम निकाल लिया गया। 



प्रार्थिया की रिपोर्ट पर दिनांक 24/08/2022 को अपराध क्रमांक 200/2022 धारा 420 भादवि, 66 (डी) आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में तथा नोडल अधिकारी सायबर सेल सुश्री गीतिका साहू व थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा सायबर सेल से आरोपी के मोबाईल नं. का सी.डी.आर. कैफ डिटेल लेकर आरोपी का लोकेषन ज्ञात किया गया जो झारखण्ड के जामतरा जिले के सुंदरजोरी करमाडाह को पाये जाने पर पुलिस टीम रवाना कर मोबाईल लोकेषन के आधार पर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपी को जामतरा झारखण्ड से ट्रांजिट रिमांड पर जगदलपुर लाया गया। पूछताछ पर अपना जुर्म कबूल करते हुए ठगी से प्राप्त रूपयो को खर्च करना बताया। जिसे आज दिनांक 20.03.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।

जप्त संपत्ति:-

ऽ घटना में प्रयुक्त रेडमी कंपनी का मोबाईल माॅडल नं. नोट- 8, तथा वीवो कंपनी का मोबाईल माॅडल नं. टी.1 एक्स।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी-

निरीक्षक - दिलबाग सिंह, सुनील कुजूर
उप निरी0-पीयूष बघेल
प्र0आर0 - चोवादास गेंदले, पवन श्रीवास्तव
सायबर सेल-प्र0आर0  लोमेष दीवान
आर0 -  गायत्री प्रसाद तारम (जिला विषेष शाखा)।

Post a Comment

0 Comments